शेन वॉटसन ने भारत और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup के फाइनल की जताई इच्छा

Nitesh
India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जब भी मुकाबला होता है तो ना केवल इन दोनों देशों के फैंस बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें इस पर लगी होती हैं। दुनिया भर के फैंस और पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला हो। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा है कि वो चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाए।

दरअसल भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से और भारत का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा। अगर दोनों टीमें अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करती हैं तो फिर फाइनल में चली जाएंगी।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हर कोई देखना चाहता है - शेन वॉटसन

शेन वॉटसन के मुताबिक अगर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होता है तो फिर ये काफी शानदार होगा। वॉटसन के मुताबिक हर कोई इस मुकाबले को देखना चाहता है।

टी20 वर्ल्ड कप की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा, 'हर कोई भारत और पाकिस्तान का फाइनल देखना पसंद करेगा। दुर्भाग्य से एमसीजी में हुआ पहला मैच मैं नहीं देख पाया था, क्योंकि उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच की मैंने कमेंट्री की थी। हालांकि बाद में जो रिपोर्ट्स आईं कि वो गेम काफी स्पेशल था और जबरदस्त मैच हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी फाइनल मुकाबला खेला गया था और हर कोई दोबारा उसे देखना पसंद करेगा।'

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कहा था कि वो चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाए। शोएब अख्तर ने टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल होने की इच्छा जाहिर की है।

Quick Links

Edited by Nitesh