पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिका का फ़िलहाल संन्यास का कोई इरादा नजर नहीं आ रहा है। संन्यास के बारे में पूछे गए सवाल को मलिक ने टाल दिया और कहा कि फ़िलहाल उनका ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर है। उनका कहना था कि रिटायरमेंट के बारे में वह फ़िलहाल नहीं सोच रहे हैं।
पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शोएब से जब संन्यास के प्लान के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मेरा ध्यान अब विश्व कप के मैचों पर है और मैं प्रतियोगिता के दौरान संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा हूं। पाकिस्तानी टीम के आगामी मैचों को लेकर मलिक ने कहा कि टीम का मनोबल ऊंचा है, लेकिन हम नामीबिया समेत किसी भी मैच को आसान नहीं ले रहे हैं। हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।
बाबर आजम की कप्तानी की तारीफ करते हुए शोएब मलिक ने कहा कि वह परिपक्व कप्तान हैं। मलिक ने कहा कि बाबर आजम की कप्तानी में सुधार आ रहा है। बाबर की सबसे अच्छी बात यह है कि वह बल्लेबाजी के लिए पिच पर कप्तानी का दबाव नहीं लेते। एक आदमी समय के साथ बहुत कुछ सीखता है और मुझे लगता है कि बाबर अब अच्छे निर्णय ले रहा है।
हसन अली का समर्थन करते हुए शोएब मलिक ने कहा कि यह तेज गेंदबाज जल्दी हेई फॉर्म में वापस लौटेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले मैचों में हसन अली अपनी गेंदबाजी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले ही मैच में भारत को हराने के बाद पाक टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। आने वाले कुछ मैचों में भी उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ इसी तरह का रहने की उम्मीद है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा आसिफ अली बल्लेबाजी में बेहतर कर रहे हैं। गेंदबाजी में हारिस रौफ और शाहीन अफरीदी ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है।