T20 World Cup में श्रीलंका की टीम ने आयरलैंड को एकतरफा मैच में 70 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सुपर 12 में जगह हासिल कर ली है। श्रीलंकाई टीम मुख्य इवेंट में जाने वाली 9वीं टीम बन गई है। 8 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका ने बेहतरीन वापसी की और 7 विकेट पर 171 रनों का स्कोर हासिल किया। निसंका और हसारंगा ने धाकड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़े। आयरलैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और दबाव नहीं झेल पाई। 101 रनों के कुल स्कोर पर आयरलैंड आउट हो गई। श्रीलंका के सुपर 12 में जाने के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(श्रीलंका ने 70 रन से बेहतरीन जीत हासिल की, 8 रन पर 3 विकेट खोने के बाद शानदार वापसी)
(शानदार खेल श्रीलंका, यह अच्छा कार्य जारी रखना और चाँडीमल को बाहर रखना)
(आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद श्रीलंका सुपर 12 में जाने वाली 9वीं टीम बन गई)
(8 पर 3 आउट होने के बाद इस तरह से जीत मिली है, शानदार जीत)
(श्रीलंका यहाँ टाइटल जीतने के लिए आई है)
(श्रीलंका ने बल्ले और गेंद से शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 70 रनों से हराकर ICC T20 विश्व कप के राउंड 1 की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हम राउंड 1 से सुपर 12 में पहली टीम बने हैं)
(श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने शानदार कैरेक्टर दिखाया और हावी रहते हुए जीत दर्ज की, आशा है कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फॉर्म हासिल करेंगे)
(श्रीलंकाई टीम ने यह बिलकुल साफ़-सुथरी जीत हासिल की है)