टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका शेड्यूल

Last Modified Nov 14, 2022 16:28 IST


श्रीलंका विश्व में एक ऐसी टीम है जिसका T20 वर्ल्ड कप में जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. श्रीलंका की टीम ने अभी तक कुल 8 T20 वर्ल्ड कप में कुल 43 मैच खेले हैं.


जहां पर श्रीलंकाई टीम को 27 मैचों में जीत दर्ज हुई है और वहीं 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इनमें एक मैच ऐसा भी रहा है जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. श्रीलंकाई टीम के जीत का प्रतिशत 63.95% है.


2014 के T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया था लेकिन 2022 के T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम सुपर 4 में जगह नहीं बना पायी है.


T20 वर्ल्ड कप 2022 श्रीलंका शेड्यूल


तिथि बनाम परिणाम स्टेडियम
23 अक्टूबरश्रीलंका वर्सेस आयरलैंड9 विकेट से श्रीलंका की जीतब्लंडस्टोन एरेना ऑस्ट्रेलिया
25 अक्टूबरश्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया7 विकेट से ऑस्ट्रेलिया की जीतपर्थ ऑस्ट्रेलिया
29 अक्टूबरश्रीलंका वर्सेस न्यूजीलैंड65 रनों से न्यूजीलैंड की जीतसिडनी क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया
1 नवंबर श्रीलंका वर्सेस अफगानिस्तान6 विकेट से श्रीलंका की जीतगाबा ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया
5 नवंबरश्रीलंका वर्सेस इंग्लैंड4 विकेट से इंग्लैंड की जीतसिडनी क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया


श्रीलंका की टीम ने 1926 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सफर की शुरुआत करी थी. तभी से दिन प्रतिदिन श्रीलंका का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है.


इस वक्त श्रीलंका की टीम तीनों फॉर्मेट टी ट्वेंटी, वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलती हैं. 2022 के T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम पांच मैचों में केवल दो मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई और यह दोनों मैच कमजोर टीमों के साथ हुआ जिसमें से पहला आयरलैंड दूसरा अफगानिस्तान के साथ था.


वहीं श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा.



श्रीलंका वर्सेस भारत T20 वर्ल्ड कप फाइनल 2014



श्रीलंका की टीम तीसरी बार 2014 के वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी और श्रीलंका के सामने विपक्ष में भारतीय टीम थी. टीम साल पहले ही यानी की 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका को भारत ने हराया था.


इसके पहले श्रीलंका की टीम 2009 के T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार गई थी और 2012 के T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हरा दिया था.


2014 के T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम पूरी तैयारी से उतरी थी. ऐसे में कोई भी मौका इस बार हाथ से गवाना नही चाह रहे थे. उधर भारत भी दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी.


2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था. वही भारत टीम भी भी दूसरी बार जीत के इरादे से श्रीलंका के सामने मैदान में उतरी.


कुमार संगकारा के हाथों में टीम की कमान थी और संगकारा ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. सिर्फ 35 गेंदों का सामना किया और ताबड़तोड़ 52 रन बनाए जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम भारत को 6 विकेट से हराने में कामयाब हुई.



बांग्लादेश के शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ढाका में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए.


भारत की पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे आए. अजिंक्य रहाणे मात्र 3 रन बनाकर दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली ने भारतीय टीम की पारी को संभाले रखा और एक छोर पर डटे रहे.


विराट कोहली ने 58 गेंदों का सामना किया जिसमें 4 छक्के और 5 चौके लगाकर 57 रन की पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा 29 और युवराज सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया.


भारत 130/4

बैट्समैन रन गेंद
विराट कोहली 7758
रोहित शर्मा 2926
युवराज सिंह 1121


दूसरी तरफ श्रीलंका की ओर से नुवान कुलासेखरा एंजेलो मैथ्यूज और रंगना हैरात को एक-एक विकेट मिले.


श्रीलंका 134/4

बैट्समैन रन गेंद
कुमार संगकारा5235
जयवर्धने2424
थिसारा परेरा2314


लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे. सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा 5 और तिलकरत्ने दिलशान 18 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जयवर्धने कुमार संगकारा के साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप करी.


वहीं श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने 36 गेंदों में नाबाद रहते हुए 52 रन बनाकर श्रीलंका को बड़ी आसानी से जीत दिला दी. श्रीलंका की टीम ने 17.5 ओवर 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए और इस तरीके से 2014 के T20 वर्ल्ड कप को श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत लिया.


वहीं विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और कुमार संगकारा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.


अगला T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाना है. अब देखना होगा कि आने वाले सत्र के लिए श्रीलंका के टीम कैसी तैयारी करके आती है. 2024 का T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में खेला जाना है.