टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के क्वालीफायर्स राउंड से पहले श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) ने अपनी नई जर्सी लांच की है। इस साल टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा। श्रीलंका अपने अभियान की शुरूआत क्वालीफाइंग राउंड में करेगा। श्रीलंकाई टीम 18 अक्टूबर को अबुधाबी में नामीबिया (Namibia Cricket team) के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।
श्रीलंकाई पत्रकार अजम अमीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल की फोटो पोस्ट की है। चंडीमल इसमें नई जर्सी पहने हुए दिखे, जो आगामी टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम पहनी हुई नजर आएगी। यह जर्सी नीले और पीले रंग से सजी हुई है।
2014 टी20 विश्व कप की विजेता श्रीलंकाई टीम को टूर्नामेंट में सीधी एंट्री नहीं मिली। इसकी वजह आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में उसकी पोजीशन रही।
दसुन शनाका करेंगे टीम की अगुवाई
श्रीलंका ने हाल ही में 15 सदस्यीय टीम की पुष्टि की। ऑलराउंडर दसुन शनाका टीम की अगुवाई करेंगे। भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शनाका ने अच्छी कप्तानी करते हुए श्रीलंका को सीरीज जीत दिलाई थी। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
2021 टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल, पाथुम निसांका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, चमिका करुणारत्ने, वनिंदु हसरंगा, दुष्मंथ चमीरा, लाहिरू कुमार, महीश थिक्षना, अकिला धनंजय और बिनूरा फर्नांडो।
श्रीलंकाई टीम क्वालीफाइंग राउंड में अपना पहला मैच 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद वह 20 अक्टूबर को आयरलैंड का सामना करेगी। फिर 22 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से उसका मुकाबला होगा।
अगर दसुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम अपने क्वालीफाइंग राउंड में टॉप-2 में रही तो फिर उन्हें सुपर 12 चरण में एंट्री मिलेगी।