भारत और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup मैचों की पूरी कहानी

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से चर्चा में रहता है। लम्बे समय से यह प्रतिद्वंदिता चली आ रही है। टेस्ट और वनडे के बाद टी20 क्रिकेट में भी स्पर्धा देखी गई। टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों देशों के बीच मुकाबले तीव्रता के साथ होने लगे। दोनों देशों के फैन्स भी इन मैचों का लुत्फ़ उठाने के लिए उत्साहित नज़र आते हैं और खिलाड़ियों पर भी एक अलग तरह का दबाव रहता है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच स्पर्धा का हर कोई आनन्द उठाना चाहता है। 6 बार दोनों देशों के बीच अब तक टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबले हुए हैं और 5 बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। 2007 में शुरू हुई यह स्पर्धा अब मुख्य आकर्षण का केन्द्रं बन गई है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच

2007 टी20 वर्ल्ड कप - डरबन में टी20 प्रारूप के पहले वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच हुआ यह मैच ख़ासा दिलचस्प रहा था। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 141 रन बनाए थे और पाकिस्तान ने भी जवाब में इतने रन बनाए। इसके बाद बॉल आउट में भारत ने 3-0 से मैच जीत लिया।

2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल - यह मैच ख़ासा यादगार है और इसे जीतकर भारतीय टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी थी। पाकिस्तान को 158 रनों का लक्ष्य देने के बाद भारतीय टीम ने इस मैच को 5 रनों से अपने नाम कर लिया था।

2012 टी20 वर्ल्ड कप - यह मैच कोलम्बो आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 128 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

2014 टी20 वर्ल्ड कप - बांग्लादेश के ढाका में हुआ यह वर्ल्ड कप मैच भी टीम इंडिया ने जीता था। भारत ने मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 130 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

2016 टी20 वर्ल्ड कप - इस मैच में भारतीय टीम ने 119 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था।

2021 टी20 वर्ल्ड कप - इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मैच दुबई में हुआ था। भारत के 151 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने धुआंधार बैटिंग करते हुए बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया था। वर्ल्ड कप इतिहास में भारत को पहली बार पाकिस्तान से हार मिली थी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma