T20 World Cup में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच 31 अक्टूबर को मुकाबला होना है। दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला और पराजय का सामना करना पड़ा। इस बीच कीवी लेग स्पिनर टॉड एस्टल ने मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे एक रोमांचक मौका बताया है।
स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में टॉड ने कहा कि न्यूजीलैंड और भारत दोनों टीमों को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वे वापसी का प्रयास करेंगे। ऐसे में इस मैच को देखना रोमांचक होगा। आगे टॉड ने कहा कि रोहित शर्मा और ट्रेंट बोल्ट के बीच मुकाबले को उन्होंने दिलचस्प बताते हुए कहा कि दोनो पक्ष इसमें जीत दर्ज करने के लिए दृढ संकल्प होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ पराजय को एस्टल टॉड ने निराश करने वाला बताया लेकिन यह भी माना कि हमारी टीम ने कुछ सकारात्मक चीजें भी की। बल्लेबाजों ने एक उचित टोटल बोर्ड पर लगाने के लिए बेहतर काम किया। पाकिस्तान ने अंत में बेहतरीन फिनिश किया और उनके मध्यक्रम ने भी कुछ अच्छा योगदान दिया। टॉड ने कहा कि अगर कीवी टीम के पास 15 रन और होते तो मैच में नतीजा कुछ और हो सकता था।
केन विलियमसन से टीम को मिले मैसेज के बारे में टॉड ने कहा कि कप्तान ने यही कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को पीछे छोड़कर अगले मैच में जाना है। उत्साहित करने वाला एक मैच हमारा इंतजार कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी आईपीएल के दौरान यूएई में ही खेल रहे थे। ऐसे में उन्हें पिचों के बारे में अच्छी जानकारी है। केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम आदि कुछ ऐसे नाम हैं, जो आईपीएल में खेले हैं। भारत के खिलाफ मैच में वे एक मजबूत रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे लेकिन कार्य आसान नहीं होगा।