अफगानिस्तान के खिलाफ T20 World Cup में भारतीय टीम के मैच को लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का बयान आया है। राठौड़ ने कहा कि अफगानिस्तान के स्पिनर भारत के लिए चुनौती होंगे। राठौड़ ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम के पास कौशल दिखाने वाले खिलाड़ी हैं और स्पिनर सबसे ख़ास हैं।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विक्रम राठौड़ ने कहा कि वे अच्छी टीम है और प्रदर्शन भी अच्छा किया है। स्पिनर चुनौती होंगे। भारतीय टीम के बारे में उन्होंने कहा कि हम अगर अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो हमारे पास जबरदस्त कौशल वाले खिलाड़ियों का समूह है। शायद हमें ठीक होना चाहिए।भारतीय टीम के हिटिंग करने वाले बल्लेबाजों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास तूफानी खिलाड़ी हैं लेकिन हम रणनीति को लागू करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आगे जाने के लिए नेट रन रेट का मामला आने से पहले हमें जीत दर्ज करनी होगी। हम रन रेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं बल्कि अपने मुद्दे सुलझाने की तरफ ध्यान है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के बैटिंग क्रम में बदलाव देखा गया था। टीम इंडिया के लिए इशान किशन ने केएल राहुल के साथ मिलकर ओपन किया था। रोहित शर्मा को नम्बर तीन और विराट कोहली को नम्बर चार पर भेजा गया था। सूर्यकुमार यादव पीठ में परेशानी के कारण नहीं खेले थे। उनकी जगह किशन को खिलाया गया था। भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था।
दो मैचों में हार झेलने के बाद सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम की राह काफी मुश्किल हुई है। अगले सभी मैचों में बेहतर अंतर से जीत के अलावा अन्य टीमों के परिणाम भी अहम रहेंगे। टीम इंडिया का अगला मैच बुधवार को अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ होना है।