भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और टीम ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है। उनका नेट्स पर अभ्यास करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।लगभग आधे मिनट की वीडियो में कोहली पहली बाउंसर गेंद को बेहतरीन ढंग से हुक करने में सफल हो पाते हैं। वहीं दूसरी गेंद को वह फ्लिक करते हैं जबकि तीसरी गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाते हैं। गेंद जिस तरह से बल्ले पर लगती नजर आ रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली शानदार लय में चल रहे हैं। उनके सामने वाले नेट पर भारतीय उपकप्तान केएल राहुल अभ्यास करते हुए देखे जा सकते हैं।Gav Joshi@Gampa_cricketLong net session for Kohli and KL Rahul at the WACA this morning. #Cricket #kohli1011120Long net session for Kohli and KL Rahul at the WACA this morning. #Cricket #kohli https://t.co/QGAe98v5N6कोहली का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने टी20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाया था। उसके बाद से उनकी बल्लेबाजी में खोया हुआ आत्मविश्वास वापस लौटा है। यही कारण है कि उन्होंने फिर से अपने खेल में निरंतरता हासिल कर ली है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखे थे।जबरदस्त रहा है कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शनकोहली अब तक भारत की ओर से चार टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। वह फिलहाल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उनके नाम 21 मैचों में 845 रन दर्ज हैं।कोहली से आगे इस सूची में महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (965), तिलकरत्ने दिलशान (897) और रोहित शर्मा (847 रन) हैं। जिस तरह की फॉर्म से कोहली इस वक्त गुजर रहे हैं, उनसे आगामी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।