"ट्रेंट बोल्ट अगर शाहीन अफरीदी का अनुकरण करते हैं, तो हम भी काउंटर के लिए तैयार हैं"

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी जमाई थी
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी जमाई थी

T20 World Cup में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को शाम का मैच होना है। टॉप चार में जाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह एक अहम मैच कहा जा सकता है। दोनों टीमों को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए पराजय का सामना करना पड़ा था। ट्रेंट बोल्ट कीवी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। पिछले मैच में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्रेंट बोल्ट का सामने करने के लिए अहम बयान दिया है।

एक प्रेस वार्ता में कोहली ने कहा कि जाहिर तौर पर हम अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ उतरेंगे। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हम मैदान और मानसिकता को कैसे लेते हैं। अगर वह (बोल्ट) शाहीन का अनुकरण करने के लिए प्रेरित होते हैं, तो हम उसका मुकाबला करने के लिए प्रेरित हैं। हम उनके खिलाफ लम्बे समय पहले खेले थे।

विराट कोहली ने प्रेस वार्ता में कई बातें कही
विराट कोहली ने प्रेस वार्ता में कई बातें कही

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने नई गेंद के साथ भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। उन्होंने तेज और आगे गेंद डालते हुए स्विंग करने का प्रयास किया था और सफल भी रहे। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को अंदर आती हुई तेज गेंदों पर आउट किया था। ट्रेंट बोल्ट भी तेज और इनस्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अगर वह भी अफरीदी की तरह गेंदबाजी करने का प्रयास करते हैं, तो उसे काउंटर करने के लिए कोहली ने रणनीति होने की बात कही।

शाहीन अफरीदी ने दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया था लेकिन बाद में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने काउंटर शॉट खेलते हुए रन बनाए थे। कोहली ने मिडऑन के ऊपर से उनको छक्का मारा था। हालांकि ट्रेंट बोल्ट के साथ रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। ऐसे में उनकी गेंदों को लेकर थोड़ा आइडिया उनको जरुर होगा।

Quick Links