इशान किशन और केएल राहुल की धुआंधार पारी, भारत ने टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप में इंग्लैंड को हराया 

T20 World Cup Warm Up India vs England
T20 World Cup Warm Up India vs England

T20 World Cup के वॉर्म अप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। दुबई के आईसीसी एकेडमी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इशान किशन ने 70 और केएल राहुल ने 51 रनों की धुआंधार पारियां खेली।

Ad

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड की शुरुआत तेज हुई, लेकिन चौथे ओवर में 36 के स्कोर पर शमी ने जोस बटलर (13 गेंद 18) और छठे ओवर में 47 के स्कोर पर जेसन रॉय (13 गेंद 17) को चलता किया। डेविड मलान ने 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली और उन्हें 10वें ओवर में राहुल चाहर ने 77 के स्कोर पर आउट किया।

जॉनी बेयरस्टो ने लियाम लिविंगस्टोन (20 गेंद 30) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। 15वें ओवर में 129 के स्कोर पर शमी ने लिविंगस्टोन को आउट किया। यहाँ से बेयरस्टो ने मोईन अली के साथ 34 रनों की तेज साझेदारी निभाई, लेकिन उन्हें 19वें ओवर में 163 के स्कोर पर बुमराह ने चलता किया। बेयरस्टो ने 36 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। मोईन अली ने 20 गेंदों में 43 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 190 के करीब पहुंचाया। क्रिस वोक्स एक रन बनाकर नाबाद रहे।

T20 World Cup Warm Up India vs England
T20 World Cup Warm Up India vs England

बड़े लक्ष्य के जवाब में इशान किशन और केएल राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों ने 82 रन जोड़े। केएल राहुल ने 24 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। नौवें ओवर में राहुल के आउट होने के बाद किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की और कप्तान विराट कोहली (11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की तेज साझेदारी निभाई। 13वें ओवर में कोहली आउट हुए और उसके बाद 16वें ओवर में इशान किशन 46 गेंदों में 70 रन बनाकर रिटायर्ड हुए।

Ad

18वें ओवर में 168 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (8) आउट हुए, लेकिन ऋषभ पंत (14 गेंद 29*) ने हार्दिक पांड्या (10 गेंद 12*) के साथ मिलकर एक ओवर शेष रहते टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली, मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।

20 अक्टूबर को दूसरे वॉर्म अप मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा, वहीं इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications