ऑस्ट्रलिया T20 World Cup में 2 जर्सी क्यों पहनेगी, बड़ा कारण सामने आया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका खुलासा कर दिया है
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका खुलासा कर दिया है

ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia team) T20 World Cup में दो अलग-अलग जर्सी पहनेंगी और इसके पीछे का कारण भी सामने आ गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका खुलासा कर दिया है। ब्लैक एंड गोल्ड जर्सी टूर्नामेंट के लिए डिजाइन की गई जर्सी थी लेकिन इससे मिलती-जुलती जर्सी ही एसोशिएट देशों की कुछ टीमें पहन रही हैं। ऐसे में दूसरी जर्सी का फैसला लिया गया।

दरअसल टी20 टूर्नामेंट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होना था और उसके लिए 12 महीने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी निर्धारित कर ली गई थी। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और इसे अब अगले साल आयोजित किया जाएगा।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से प्रेरित एसिक्स किट ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को काफी पसंद आई लेकिन आईसीसी के अनुसार पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमों की जर्सी भी इससे मिलती है। ऐसे में अगर इन टीमों के खिलाफ कोई मैच हो तो दूसरी टी-शर्ट डिजाइन करने का निर्देश क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिया गया। उन्हें वैकल्पिक जर्सी के साथ आने के लिए कहा गया। एसोशिएट देशों के पास नई जर्सी डिजाइन करने का बजट नहीं है, ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वैकल्पिक जर्सी के रूप में उस टी-शर्ट का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है, जो 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पहनी गई थी।

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच के दौरान पीले रंग की जर्सी पहनने के लिए भी कहा है। भारत के खिलाफ अभ्यास मैच सहित ऑस्ट्रेलिया की टीम बाकी मैचों में अपनी पसंद वाली ब्लैक एंड गोल्ड कलर वाली जर्सी पहनेगी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले वॉर्म अप मैच में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है। कंगारुओं ने न्यूजीलैंड की टीम को पराजित किया है। अब बुधवार को भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now