टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत 2005 में हुई थी और तब से लेकर अभी तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कई तरह के रिकॉर्ड बने। टी20 अंतरराष्ट्रीय में जहाँ टीमों ने अभी तक 19 बार 240 या उससे ऊपर का स्कोर बनाया है, वहीं 230 बार टीमें 20 ओवर में 100 का आंकड़ा नहीं छू पाई। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (278/3) और चेक रिपब्लिक (278/4) के नाम है।
अगर बात छोटे स्कोर की करें तो इस मामले में विश्व रिकॉर्ड तुर्की के नाम है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीमें 50 से कम के स्कोर पर 11 बार ऑल आउट हो चुकी हैं।
आइये नज़र डालते हैं ऐसे मौकों पर जब टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीमें 50 से कम से स्कोर पर ऑल आउट हो गई:
बोत्सवाना (46 vs नामीबिया, 2019)
22 मई 2019 को कम्पाला में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन फाइनल के आठवें मैच में नामीबिया के खिलाफ बोत्सवाना की टीम सिर्फ 12.1 ओवर में सिर्फ 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में नामीबिया ने बिना विकेट गँवाए 3.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी।
वेस्टइंडीज (45 vs इंग्लैंड, 2019)
8 मार्च 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ बेसेटेर में खेले गए दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की टीम 11.5 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/6 का स्कोर बनाया था और उन्होंने 137 रनों से एकतरफा जीत हासिल की। रनों के लिहाज से यह वेस्टइंडीज की दूसरी सबसे बड़ी हार थी।
नीदरलैंड्स (44 vs श्रीलंका, 2021)
22 अक्टूबर, 2021 को टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के ग्रुप ए के मैच में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम 10 ओवर में सिर्फ 44 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंकाई टीम ने 7.1 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
नीदरलैंड्स (39 vs श्रीलंका, 2014)
24 मार्च 2014 को वर्ल्ड टी20 में ग्रुप 1 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 39 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। यह उस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे छोटा स्कोर था और लगभग 5 सालों तक यह रिकॉर्ड डच टीम के नाम ही रहा। श्रीलंका ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
कैमरून (38 vs मोजांबिक, 2021)
टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफ़ायर में कैमरून की टीम मोजांबिक के खिलाफ 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.1 ओवर में सिर्फ 38 रन बनाकर ढेर हो गई और उन्हें 171 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। मोजांबिक के फ्रैंसिस्को कुआना (104 एवं 5/19) ने एक ही मैच में शतक और 5 विकेट का रिकॉर्ड बनाया था।
पनामा (37 vs कनाडा, 2021)
टी20 वर्ल्ड कप अमेरिकाज क्वालीफ़ायर में 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पनामा की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उन्हें 208 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। रनों के लिहाज़ से यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है।
फिलीपींस (36 vs ओमान, 2022)
ओमान में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के एक मैच में फिलीपींस की टीम ओमान के खिलाफ 15.2 ओवर में सिर्फ 36 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में ओमान ने 2.5 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बची हुई गेंद (103 गेंद) के हिसाब से यह टी20 अंतरराष्ट्रीय की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
तुर्की (32 vs ऑस्ट्रिया, 2019)
31 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी में ऑस्ट्रिया के खिलाफ तुर्की की टीम 8.5 ओवर में ही सिर्फ 32 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। गेंद (53) के हिसाब से यह टी20 अंतरराष्ट्रीय की दूसरी सबसे छोटी पारी है। ऑस्ट्रिया ने जवाब में सिर्फ 2.4 ओवर में बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली और बची हुई गेंद (104) के हिसाब से उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया।
तुर्की (28 vs लक्जेमबर्ग, 2019)
29 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी में ही लक्जेमबर्ग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तुर्की की टीम 11.3 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। लक्जेमबर्ग की टीम ने 3.1 ओवर में ही 101 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल कर ली।
लेसोथो (26 vs यूगांडा, 2021)
19 अक्टूबर 2021 को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वालीफ़ायर के एक मैच में लेसोथो की टीम यूगांडा के खिलाफ 12.4 ओवर में सिर्फ 26 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यूगांडा के दिनेश नाकरानी (6/7) ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और यूगांडा ने 3.4 ओवर में 98 गेंद शेष रहते बिना विकेट खोये एकतरफा जीत हासिल कर ली।
तुर्की (21 vs चेक रिपब्लिक, 2019)
30 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी में चेक रिपब्लिक के खिलाफ तुर्की की टीम सिर्फ 21 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। चेक रिपब्लिक के रिकॉर्ड 278/4 के जवाब में तुर्की की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई। उनकी पारी सिर्फ 8.3 ओवर चली और यह गेंद (51) के हिसाब से भी सबसे छोटी टी20 पारी है। चेक रिपब्लिक ने 257 रनों के विश्व रिकॉर्ड अंतर से एकतरफा जीत हासिल की।