भारत को मैच हराने वाले मोहम्मद नवाज ने खेली धुआंधार पारी, पाकिस्तान की एक और जबरदस्त जीत

Nitesh
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) में खेले जा रहे टी20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही और सिर्फ सात रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार सिर्फ चार बनाकर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास और कप्तान शाकिब अल हसन ने बेहतरीन पारियां खेलीं। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। लिटन दास ने 42 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन बनाए और कप्तान शाकिब ने 42 गेंद पर सात चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली।

मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंद पर 45 रन बनाकर पाकिस्तान को दिलाई जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 101 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंद पर चार चौके की मदद से 69 रन बनाए और कप्तान बाबर आजम ने 40 गेंद पर 55 रन बनाए। रिजवान 19वें ओवर में आउट हुए। इनके अलावा सबसे बड़ा फर्क मोहम्मद नवाज की पारी ने पैदा किया। उन्होंने 20 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी।

बांग्लादेश की टीम को इस सीरीज के हर एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पाकिस्तान को अभी तक केवल एक ही हार मिली है।

Quick Links

Edited by Nitesh