IND vs ENG: सेमीफाइनल मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

England & India Training Sessions
England & India Training Sessions

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों के पास फाइनल में जाने का एक मौका होगा। इसे जीतने के बाद इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय टीम ने ग्रुप 2 में चार मैच जीते और तालिका में टॉप किया। वहीँ इंग्लैंड की टीम ग्रुप 1 से दूसरे स्थान पर रही। इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर, बेन स्टोक्स, एलेक्स हेल्स जैसे तूफानी बल्लेबाज मौजूद हैं जो काफी अच्छी फॉर्म में भी हैं। टीम इंडिया को इनके खिलाफ उचित रणनीति बनानी होगी। गेंदबाजी में इंग्लैंड की टीम संतुलित है।

टीम इंडिया में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म चिंता का विषय है। विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने धाकड़ काम करते हुए दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराया है। भुवनेश्वर कुमार और शमी ने भी अपना काम बखूबी किया है। भारतीय टीम ने भी गेंदबाजी में प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल का दबाव झेलकर बेहतरीन क्रिकेट खेलने वाली टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

England

जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम करन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

पिच और मौसम की जानकारी

एडिलेड ओवल में पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के आसार हैं। ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलने वाली टीम को यहाँ 160 से ज़्यादा रनों का स्कोर खड़ा करने की आवश्यकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now