Taijul Islam 3rd Joint Highest Test Wicket Taker Against Zimbabwe: बांग्लादेश अपने घर पर जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को धूल चटाकर 1-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। अब आज से सीरीज का दूसरा टेस्ट चटगांव में शुरू हुआ है। इस मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने कहर बरपाने का काम किया और पंजा खोल दिया। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण पहले दिन जिम्बाब्वे ने 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए।
वसीम अकरम से आगे निकले तैजुल इस्लाम
बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 27 ओवर की गेंदबाजी में 6 मेडन डालते हुए 60 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। इसी के साथ तैजुल ने अपने नाम खास उपलब्धि कर ली है और उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम को छोड़ते हुए श्रीलंका के चामिंडा वास की बराबरी कर ली है। दरअसल, तैजुल अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके और वास के नाम 48-48 विकेट दर्ज हैं। वहीं अकरम ने 47 विकेट झटके हैं।
इसके अलावा तैजुल इस्लाम ने उन गेंदबाजों के क्लब में भी एंट्री कर ली है, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में पांच या उससे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लिया हो। तैजुल और वकार यूनिस ने 5-5 बार ऐसा किया है, जबकि वकार यूनिस ने 6 बार इस कारनामे को अंजाम दिया है।
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का कैसा रहा हाल
टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसे 41 रनों की शुरुआत मिली। सबसे पहले ब्रायन बेनेट 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेन करन भी 21 रन बनाकर चलते बने। निक वेल्च शुरू में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे लेकिन बाद में उन्होंने आकर शानदार पारी खेली और 54 रन बनाए। सीन विलियमसन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 67 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम के खाते में पांच विकेट आए, वहीं नईम हसन को भी दो विकेट मिले।