ताइपे टी10 लीग - दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

बैट और बॉल
बैट और बॉल

कोरोना वायरस महामारी के बीच ताइवान में शनिवार से टी10 लीग की शुरुआत हुई। इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसके सभी मैच शनिवार और रविवार को ही होगें। रविवार 26 अप्रैल को कुल 3 मुकाबले खेले गए।

रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में ताइवान डेयरडेविल्स ने टीसीए इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। टीसीए इंडियंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए। मनोज कृपलानी ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, जबकि विवेक हेगड़े ने सिर्फ 7 गेंद पर ताबड़तोड़ 13 रन बनाए। ताइवान डेयरडेविल्स ने इस लक्ष्य को 8.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज जेल्फ ब्लैक ने सिर्फ 27 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

दूसरे मुकाबले में पीसीसीटी यूनाईटेड ने आईसीसी स्मैशर्स को 5 विकेट से हराया। आईसीसी स्मैशर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए। देवांग शाह 23 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। पीसीसीटी यूनाइटेड ने इस लक्ष्य को 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शहजाद खान 19 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: ताइपे टी10 लीग में पहले दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

तीसरे मुकाबले में टीसीए इंडियंस ने ताइवान ड्रैगन्स को 14 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए टीसीए इंडियंस ने 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए। अमित कुमार बेडाका ने 25 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ताइवान ड्रैगन्स की टीम 9 विकेट पर 60 रन ही बना सकी। ऋषि जोशुला ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए।

ताइवान टी10 लीग का अब अगला राउंड अगले शनिवार और रविवार को होगा।