भारत की एक और टी20 लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, कई दिग्गज क्रिकेटर लेंगे हिस्सा

टीएनपीएल के शेड्यूल काा हुआ ऐलान
टीएनपीएल के शेड्यूल का हुआ ऐलान

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) के सातवें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस बार ये टूर्नामेंट 12 जून से लेकर 12 जुलाई तक खेला जाएगा। इस दौरान टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 32 मुकाबले होंगे जिसमें क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। दोपहर के मुकाबलों का आयोजन 3 बजे से और शाम के मैचों का आयोजन 7 बजे से होगा।

टीएनपीएल का ऑक्शन 23 और 24 फरवरी को आयोजित हुआ था जिसमें सभी आठ टीमों ने कई बेहतरीन प्लेयर्स के लिए बोली लगाई थी। इस समय गुजरात टाइटंस की तरफ से आईपीएल खेल रहे साईं सुदर्शन भी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे। उनके लिए लाइका कोवई किंग्स ने 21.60 लाख की बोली लगाई थी। पिछले सीजन की अगर बात करें तो लाइका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिलीज दोनों को विजेता करार दिया गया था क्योंकि फाइनल मैच नहीं हो पाया था।

इस सीजन के पहले कुछ मुकाबले कोयम्बटूर में खेले जाएंगे। उसके बाद डिंडीगुल, सालेम और तिरुनेलवेली में भी मैचों का आयोजन होगा। सभी मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं हॉटस्टार पर भी मैचों का प्रसारण होगा।

रविचंद्रन अश्विन और विजय शंकर जैसे सितारे खेलते हुए आएंगे नजर

टीएनपीएल की नीलामी के दौरान दो खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी गई थी, जिसमें एक खिलाड़ी श्रेणी ए या बी से और दूसरा खिलाड़ी श्रेणी सी या डी से हो सकता था। अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन डिवीजन ए में रिटेन किए जाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्हें डिंडीगुल ड्रैगन्स ने बरकरार रखा था। इसके अलावा शाहरुख खान और एन जगदीशन जैसे प्लेयर्स को भी रिटेन किया गया था। इस टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस के एक और दिग्गज बल्लेबाज विजय शंकर भी खेलते हुए नजर आएंगे। शंकर ने हाल ही में केकेआर के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment