वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) इस वक्त आंतरिक कलह से जूझ रही है। टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच विवाद चरम तक पहुंच गया है। खबरों के मुताबिक टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि वो वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ पांच ही मैच खेल पाएंगे। लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन ने उनके इस ऑफर को पूरी तरह से ठुकरा दिया है और तमीम की जगह दूसरे प्लेयर के चयन की बात कही है।
तमीम इकबाल की अगर बात करें तो पिछले कुछ समय से वो काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने अचानक संन्यास ले लिया था और उसके बाद तुरंत संन्यास से वापसी भी कर ली। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया। हालांकि अब उनका कहना है कि वो इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप में केवल कुछ ही मैच खेल पाएंगे और ये चीज शाकिब अल हसन को अच्छी नहीं लगी है। शाकिब अल हसन ने कहा है कि अगर तमीम इकबाल की इस डिमांड को पूरा किया जाता है तो फिर वो खुद वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लेंगे।
शाकिब अल हसन ने तमीम इकबाल के ऑफर को ठुकराया
बांग्ला टाइगर्स और रंगपुर रायडर्स के सोशल मीडिया मैनेजर ने एक ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा,
रिपोर्ट के मुताबिक तमीम इकबाल ने बीसीबी से कहा है कि अगर उन्हें वर्ल्ड कप में ले जाया जाता है तो फिर वो पांच से ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ये सुनने के बाद वनडे टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि वो तमीम इकबाल के इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर सकते हैं और अगर तमीम को इसके बावजूद वर्ल्ड कप के लिए ले जाया गया और उन्होंने पांच ही मैच खेले तो फिर वो खुद वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लेंगे।