तमीम इकबाल ही बता सकते हैं...वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

Bangladesh v England - 3rd One Day International
Bangladesh v England - 3rd One Day International

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मोर्तजा ने तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन ना होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि तमीम इकबाल को लेकर जो कुछ ड्रामा हुआ, उसके बारे में ज्यादा जानकारी वही दे सकते हैं और बता सकते हैं कि क्यों उन्हें वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया। मोर्तजा के मुताबिक तमीम इकबाल का खुद मन नहीं था कि वो वर्ल्ड कप में खेलें।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को शामिल नहीं किया गया है। तमीम ने कहा था कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं और इसी वजह से वर्ल्ड कप में केवल 5 ही मैच खेल पाएंगे। कप्तान शाकिब अल हसन ने उनके इस ऑफर को पूरी तरह से ठुकरा दिया और तमीम की जगह दूसरे प्लेयर के चयन की बात कही। इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।

तमीम इकबाल खुद टीम में नहीं शामिल होना चाहते थे - मशरफे मोर्तजा

वहीं मशरफे मोर्तजा ने इस मामले में एक अलग ही तरह का बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि तमीम इकबाल खुद टीम में नहीं आना चाहते थे। उन्होंने कहा,

तमीम इकबाल को ड्रॉप कर दिया है। सच्चाई ये है कि वो खुद टीम के साथ नहीं रहना चाहते थे। किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करने और उसके खुद बाहर होने में काफी ज्यादा फर्क है। अब सवाल ये है कि तमीम क्यों टीम में नहीं रहना चाहते थे। मेरे पास तो इस सवाल का जवाब नहीं है और शायद तमीम ही इस बारे में बता पाएं।

तमीम इकबाल की अगर बात करें तो पिछले कुछ समय से वो काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने अचानक संन्यास ले लिया था और उसके बाद तुरंत संन्यास से वापसी भी कर ली। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया लेकिन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।

Quick Links