तमीम इकबाल के लिए अगले 72 घंटे बेहद अहम, सेहत को लेकर आया बड़ा अपडेट; जानें अब कैसी है हालत?

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल (Photo Credit_Getty)
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल (Photo Credit_Getty)

Tamim Iqbal Health Update: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रहे तमीम इकबाल को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद तो पूरे बांग्लादेश क्रिकेट के साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मच गया था। बांग्लादेश के इस दिग्गज खिलाड़ी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और उन्हें सही वक्त पर ट्रीटमेंट मिलने से वो बाल-बाल बच गए हैं। अब तमीम इकबाल अस्पताल में ही भर्ती हैं।

Ad

तमीम इकबाल की सेहत को लेकर आया बड़ा अपडेट

तमीम इकबाल के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। जिसमें डॉक्टर्स ने साफ कहा कि कि अब उनका दिल धीरे-धीरे काम करने लगा है। लेकिन साथ ही डॉक्टर्स ने ये भी बात रखी कि तमीम इकबाल के लिए अगले 48 से 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। हालांकि अब वो धीरे-धीरे स्वस्थ्य हो रहे हैं और उन्हें अब रेस्ट की जरूरत है।

सावर अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने तमीम इकबाल के साथ मुलाकात की और उन्होंने इसके बाद दिग्गज खिलाड़ी की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के निदेशक अब्दुल वदूद चौधरी साफ कहा कि अगले 3 दिन उन्हें काफी सावधान रहना होगा। जिसके बाद उन्हें करीब 3 महीने तक रेस्ट करना होगा और इसके बाद ही वो क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

तमीम इकबाल के लिए अगले 3 दिन होंगे काफी अहम

अब्दुल वदूद चौधरी ने तमीम के स्वास्थ्य अपडेट को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि,

"आज सुबह उनका हृदय कार्य ठीक लग रहा था। फिर से असामान्य धड़कन हो सकती है। रिस्क कम है। 1% से भी कम। लेकिन अगर ऐसा होता है, तो उस पेशेंट के लिए यह 100% रिस्क है। तमीम हमारी राष्ट्रीय संपत्ति है। उन्हें 48 से 72 घंटे के लिए केपीजे अस्पताल में रहना चाहिए। उसके बाद वे चल-फिर सकेंगे।"
Ad

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,

"हमने उनसे कहा कि थोड़ा जोखिम है ताकि आगे कोई समस्या न हो, कि अगले 48-72 घंटे एक महत्वपूर्ण अवधि है। उसे कम बोलना चाहिए। उसे थोड़ा आराम करना चाहिए। उसे किसी भी तरह से उत्साहित नहीं होना चाहिए। शुरुआती समय में उसे यहाँ कुछ समय के लिए स्थिर होना है और फिर वह अपने पुनर्वास के लिए एक अच्छी जगह जा सकता है।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications