बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) ने आयरलैंड (Ireland Cricket team) को गुरुवार को तीसरे वनडे में 10 विकेट से मात दी और सीरीज 2-0 से अपने नाम की। यह बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास में पहला मौका रहा, जब टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की हो।
सिलहट में खेले गए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम केवल 101 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 13.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने आयरलैंड पर जीत दर्ज करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'हम इसे परफेक्ट सीरीज कह सकते हैं। अगर हमें कुछ कमी निकालनी हो तो वो होता कि दूसरा वनडे रद्द न होता। वरना, हर चीज हमारे नियंत्रण में थी। शुरुआत के समय में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमनें पिछले मैचों में पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करके बड़ा स्कोर बनाया। कप्तान के रूप में मैं बहुत संतुष्ट हूं कि हमने लगभग सभी चीजें ठीक की।'
मुश्फिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में तेजी से 44 रन बनाए और फिर अगले मैच में अपने देश की तरफ से सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। दूसरा वनडे हालांकि बारिश के कारण रद्द हो गया था।
तमीम इकबाल ने कहा, 'कोच और मैंने फैसला किया था कि रहीम पिछली सीरीज से छठे नंबर पर खेलेंगे। वो नंबर चार पर बेहद सफल रहे, लेकिन हम पारी का अंत अच्छे से नहीं करते थे। इसलिए उनका अनुभव और जिस तरह के वो शॉट्स खेलते हैं, वो कारण रहा कि उन्हें छठे नंबर पर भेजा गया। वो ऐसे हैं कि अगर कम ओवर बचे हों तो बेहद आक्रामक होकर खेलते हैं। यह हमारे लिए कारगर साबित हुआ। उन्होंने अविश्वसनीय पारी खेली। अगर वो ऐसे ही अपनी पारी जारी रखेंगे तो हमें बहुत फायदा मिलेगा।'
बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ जब एक पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। तमीम इकबाल ने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'तेज गेंदबाजों ने शानदार काम किया। उन्होंने मैदान के बाहर कड़ी मेहनत की, जिसका फल मिला। इनकी सफलता कोई तुक्का नहीं है। इस तरह की तेज गेंदबाजी इकाई से चीजें आसान हो जाती हैं। इन तेज गेंदबाजों ने जिस तरह पूरी सीरीज में गेंदबाजी की, उससे मैं बहुत खुश हूं।'