बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम को मिली हार के बाद चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप के आगाज से पहले तमीम इकबाल को लेकर जो सारा विवाद हुआ था, उसकी वजह से शायद टीम के परफॉर्मेंस पर असर पड़ा हो। शाकिब अल हसन के मुताबिक इससे शायद टीम का मनोबल गिर गया हो।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच विवाद हो गया था। तमीम इकबाल ने कहा था कि वो वर्ल्ड कप में केवल पांच ही मुकाबले खेल पाएंगे। इसके बाद शाकिब अल हसन ने उन्हें टीम में शामिल करने से इंकार कर दिया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई थी।
तमीम इकबाल विवाद का असर टीम के ऊपर हो सकता है - शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन के मुताबिक तमीम इकबाल विवाद टीम के खराब परफॉर्मेंस का एक कारण हो सकता है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
टीम के ऊपर शायद इस विवाद का असर पड़ा हो। आपको नहीं पता कि किसी खिलाड़ी के दिमाग में क्या चल रहा है लेकिन मैं इस चीज से इंकार नहीं कर रहा हूं कि हो सकता है कि इससे हमारे ऊपर असर पड़ा हो।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 229 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में पॉल वैन मीकरन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। बांग्लादेश की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गये हैं। उन्होंने सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीता था।