बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो तभी टीम में वापस आएंगे, जब कई सारी चीजें सही हों। तमीम इकबाल के मुताबिक वो ज्यादा से ज्यादा दो साल और खेल पाएंगे और इसी वजह से अपनी शर्तों पर कमबैक करना चाहते हैं।
तमीम इकबाल ने जुलाई में अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन फिर उन्होंने प्राइम मिनिस्टर के आग्रह पर अपना फैसला बदला था। इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह नहीं मिली थी और इसे लेकर भी काफी बयानबाजी देखने को मिली थी। तमीम इकबाल ने कहा था कि वो वर्ल्ड कप में केवल पांच ही मैच में खेल पाएंगे लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इससे इंकार कर दिया था। इसके बाद तमीम इकबाल ने बीसीबी से कहा था कि उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल ना किया जाए।
सारी चीजें ठीक होने पर ही मैं वापसी करुंगा - तमीम इकबाल
अब एक बार फिर तमीम इकबाल ने अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
मैं एक चीज स्पष्ट कहना चाहता हूं। मेरी वापसी तभी हो सकती है, जब कई सारी चीजें सही की जाएं। अन्यथा मेरे कमबकै करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। मैं अपने करियर के उस स्टेज पर हूं, जहां शायद दो साल और खेलुंगा। इसलिए ये चीजें मैं पहले ही बता देना चाहता हूं। अभी मेरी चीफ सेलेक्टर से कोई बातचीत नहीं हुई है और इसी वजह से इसको लेकर यहां कमेंट करना सही नहीं होगा।
आपको बता दें कि तमीम इकबाल ने हाल ही में संपन्न हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। उन्होंने फार्च्यून बरिशाल की तरफ से खेलते हुए टूर्नामेंट में 492 रन बनाए। वहीं उनकी टीम ने इस सीजन का टाइटल भी जीता।