बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर 

वह अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं
वह अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं

बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से पहले एक और तगड़ा झटका लगा है। ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल अंगूठे की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। बांग्लादेश इस सीरीज के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन की सेवाओं के बिना रहेगा, जबकि शाकिब अल हसन टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनको आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी।

तमीम ने टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए पिछले हफ्ते नेट सत्र शुरू किया था, लेकिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय असहज महसूस करने के कारण एक्स-रे कराया गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अब विदेश में विशेषज्ञ की सेवाएं लेनी होगी। चोट को जल्दी ठीक करने के लिए उनके ऐसा करना जरूरी है।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान तमीम इकबाल वापसी करने की सोच रहे था। स्कैन से पता चला है कि उनके अंगूठे में अभी फ्रेक्चर है। ऐसे में वह नहीं खेल पाएंगे। क्रिकबज के अनुसार बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा है कि वह (तमीम इकबाल) अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूजन ठीक नहीं हुई है और इस वजह से उनका एक और एक्सरे कराया गया। इसमें पाया गया कि फ्रेक्चर है लेकिन पहले यह नहीं दिखा था।

स्कैन कराने पर उनकी चोट का पता चला है
स्कैन कराने पर उनकी चोट का पता चला है

टेस्ट सीरीज से पहले तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। 19 नवम्बर से सीरीज शुरू होगी। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद यूएई से बांग्लादेश पहुँच गई है और बेहतरीन फॉर्म में भी है। पाक खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है जो नेगेटिव आया है। ऐसे में अगले दो दिनों में बांग्लादेश की टीम ट्रेनिंग शुरू करेगी।बांग्लादेश की टीम कुछ मुख्य खिलाड़ियों के बिना होगी और टीम के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है। देखना होगा कि घरेलू स्पिन पिचों पर बांग्लादेश का प्रदर्शन कैसा होगा।

Quick Links