बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) ने बुधवार को तीसरे व अंतिम वनडे में जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) को 105 रन के विशाल अंतर से मात दी, लेकिन तीन मैचों की सीरीज में उसे 1-2 की शिकस्त सहनी पड़ी। बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने स्वीकार किया कि टाइगर्स को जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीतनी चाहिए थी।
तमीम इकबाल ने कहा कि जिंबाब्वे ने अच्छा खेल दिखाया। तीसरे वनडे के बाद तमीम इकबाल ने कहा, 'जब हम हारे तभी सुधार की बातें उठीं। इसमें कोई शक नहीं कि हमें सीरीज जीतनी चाहिए थी। हम इसका कोई बहाना नहीं देंगे। हमने अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेला और जिंबाब्वे बेहतर टीम रही। उन्हें जीत का श्रेय जाता है।'
तमीम इकबाल ने कहा कि अगर बांग्लादेश को जिंबाब्वे के बजाय भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमों से शिकस्त मिलती, तो इतने सवाल खड़े नहीं होते। इकबाल के कहने का मतलब था कि लोग इतनी आलोचना नहीं करते, अगर बांग्लादेश को विराट कोहली या स्टीव स्मिथ की बेहतरीन पारियों के कारण शिकस्त मिलती।
33 साल के तमीम इकबाल ने कहा, 'कभी सुधार की बातें थोड़ी बोरिंग लगने लगती है। हमें यह करना चाहिए, हमें वो करना चाहिए। आज मैं ऐसी बात करूंगा जो शायद पसंद आए या फिर नहीं आए। अगर हम भारत, ऑस्ट्रेलिया या किसी शीर्ष रैंक वाली टीम से हारते तो इतने सवाल नहीं उठते। अगर विराट कोहली या स्टीव स्मिथ अच्छी पारी खेलते तो हम स्वीकार करते कि हमने कुछ नहीं किया।'
बांग्लादेश के वनडे कप्तान ने आगे कहा, 'इस सीरीज ने साबित किया कि हमें वनडे क्रिकेट में सुधार की जरूरत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार पर सवाल नहीं उठते। मैं किसी भी तरह जिंबाब्वे को नीचा नहीं दिखा रहा हूं क्योंकि उन्होंने वाकई अच्छी क्रिकेट खेली। मेरी तरफ से मैं कह सकता हूं कि हमें कई पहलुओं पर काम करने की जरूरत है।'