तमीम इकबाल से रिटायरमेंट वापस लेने के लिए कहा गया, बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

Bangladesh v England - 3rd One Day International
Bangladesh v England - 3rd One Day International

बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अचानक अपने संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में तमीम इकबाल ने अपनी टीम का नेतृत्व किया था लेकिन इस मुकाबले में मिली हार के बाद उन्होंने चटगांव में पत्रकारों को एकत्रित कर क्रिकेट को अलविदा बोल दिया। वहीं इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तमीम इकबाल से रिटायरमेंट का फैसला वापस लेने की अपील की है।

तमीम इकबाल ने चटगांव में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब उन्होंने संन्यास का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह मेरे करियर का अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और देने की कोशिश की है। मैं इसी पल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं। मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, कोच, बोर्ड के अधिकारीयों और अपने परिवार वालों इस बेहतरीन करियर के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

तमीम इकबाल का अचानक संन्यास लेना दुर्भाग्यपूर्ण है - बीसीबी

वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनके इस फैसले से हैरान है कि वर्ल्ड कप से चार महीने पहले उन्होंने अचानक संन्यास क्यों लिया। बीसीबी प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने सिटी होटल में बोर्ड डायरेक्टर्स के साथ इसको लेकर एक इमरजेंसी मीटिंग भी की। इसको लेकर उन्होंने कहा,

तमीम इकबाल के अचानक संन्यास की वजह से हमें ये मीटिंग करनी पड़ी। मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि हमारी लगातार बातचीत होती रहती थी। वो टीम के कप्तान थे तो तीन दिन पहले भी हमने उनसे बात की थी। आज भी मेरी उनसे बात हुई थी और मुझे बिल्कुल नहीं आइडिया था कि वो इस तरह का कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा था कि वो अगले चैंपियंस ट्रॉफी तक खेलेंगे। इसके बाद जलाल भाई (बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन) से उनकी वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर बात हुई थी। वर्ल्ड कप नजदीक है और इसी वजह से कप्तानी में बदलाव की बात नहीं हुई थी। इस तरह के प्लेयर का अचानक संन्यास लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनसे लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहा हूं। किसी भी कप्तान का टूर्नामेंट के बीच में संन्यास लेना सही नहीं है। अगर वो चाहे तो हम उनको एक बेहतरीन फेयरवेल देना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now