Tanush Kotian received Maiden India Call up : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने वाले मुंबई के युवा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर तनुष कोटियान को भारतीय टीम में जगह मिली है। तनुष कोटियान को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें मेलबर्न और सिडनी में होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है और वो 26 दिसंबर को होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में डेब्यू भी कर सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
स्पोर्टस्टार की खबर के मुताबिक तनुष कोटियान मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। वो इस वक्त मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे थे लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका टीम इंडिया में चयन हो गया है। इसी वजह से अब वो आखिरी दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं।
तनुष कोटियान का प्रदर्शन डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। वो गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान देते हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को खेले गए मैच में जबरदस्त खेल दिखाते हुए मुंबई को जीत दिलाई। उन्होंने सबसे पहले गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए और इसके बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 37 गेंद पर 6 चौके की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली।
तनुष कोटियान को रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में मिली जगह
इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी तनुष का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कुल मिलाकर 33 मैच खेले हैं और इस दौरान 41.21 की औसत से 2523 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में भी 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि तनुष ना केवल बॉलिंग बल्कि बैटिंग में भी काफी माहिर हैं। जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए बड़ी पारियां खेल सकते हैं। तनुष कोटियान को इसलिए भी टीम में जगह मिली है, क्योंकि वो इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए थे।
आपको बता दें कि तनुष को रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है और अश्विन के साथ वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं।