Taskin Ahmed Got Phone Call LSG Management: IPL 2025 का आगाज आज से हो रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के चलते अभी भी अपनी फ्रेंचाइजी को ज्वाइन नहीं कर पाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के कुछ प्रमुख खिलाड़ी भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने खुलासा करते हुए बताया है कि LSG ने IPL 2025 के लिए उनकी उपलब्ध्ता के बारे में जानने के लिए उन्हें संपर्क किया था।
तस्कीन अहमद बनेंगे LSG का हिस्सा?
IPL 2025 के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को नहीं चुना है। मुस्तफिजुर रहमान पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। मुस्तफिजुर के अलावा शाकिब अल हसन और लिटन दास भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन तस्कीन अहमद को अभी तक आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के दो प्रमुख तेज गेंदबाज मयंक यादव और मोहसिन खान इंजर्ड हैं। इसी वजह से फ्रेंचाइजी उनके रिप्लेसमेंट के लिए पहले से तैयार रहना चाहती है। फ्रेंचाइजी जानना चाहती थी कि रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनने के बाद किया तस्कीन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी मिल पाएगी या नहीं।
टी20 क्रिकेट में 7 साल विकेट ले चुके तस्कीन अहमद ने इस बारे में जानकरी देते हुए मीडिया को बताया,
"संपर्क इसलिए किया गया क्योंकि मेगा ऑक्शन में कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं चुना गया था। बड़े टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया जाता है। लखनऊ ने इस संबंध में मुझसे संपर्क किया था। उन्होंने मुझसे मेरी उपलब्ध्ता के बारे में पूछा, क्योंकि अगर जरूरत पड़ी तो वे मुझे रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल करने पर विचार कर रहे थे। वे जानना चाह रहे थे कि अगर मुझे रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया तो क्या मुझे एनओसी मिलेगी। अगर मुझे किसी से कॉल आता है, तो मुझे उम्मीद है कि इस बार मुझे एनओसी मिल जाएगी।"
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने आगे कहा,
"अगर उन्हें किसी की जरूरत है और मैं फिट हूं, तो एनओसी हासिल करने को लेकर बात की जाएगी। मैंने बोर्ड से बात की है। अगर मुझे कॉल आती है और मेरा चयन होता है, तो बोर्ड से मुझे एनओसी मिलने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि इसे लेकर हमारी चर्चा हो चुकी है।"
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी IPL 2025 में अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच 24 मार्च को खेला जाएगा।