Taskin Ahmed A+ Bangladesh Central Contracts: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और टीम एक भी मैच जीते बिना टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इस बीच अब बीसीबी ने खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने 22 खिलाड़ियों को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिसमें तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। तस्कीन को अब सबसे टॉप कैटेगरी यानी A+ में प्रमोट कर दिया गया है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 5 कैटेगरी में खिलाड़ियों को किया गया विभाजित
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को 3 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशकों के सामने अंतिम मीटिंग में प्रस्तुत किया गया था। क्रिकबज़ के मुताबिक, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को मान्यता देने के लिए परिवर्तन किए गए क्योंकि बोर्ड ने खिलाड़ियों को पांच श्रेणियों - A+, A, B, C, D में वर्गीकृत करके यूनिवर्सल ग्रेडिंग प्रणाली में वापसी की, जो पहले टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल के आधार पर थी।
तस्कीन अहमद एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो A+ कैटेगरी में हैं। वहीं A कैटेगरी में टेस्ट और वनडे कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, लिटन कुमार दास और विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम शामिल हैं। बी कैटेगरी में अनुभवी मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, महमूदुल्लाह, और मुस्तफिजुर रहमान को रखा गया है। तौहीद हृदॉय, हसन महमूद, और नाहिद राना भी इसी में शामिल हैं। सी श्रेणी में शादमान इस्लाम, सौम्य सरकार, जाकेर अली अनिक, तंजीद हसन तामिम, शोरीफुल इस्लाम, रिषद हुसैन, तंजीम हसन साकिब और महेदी हसन शामिल हैं। बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद और तेज गेंदबाज खालिद अहमद को डी श्रेणी में रखा गया है।
बोर्ड ने अभी तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को मंजूरी नहीं दी है, क्योंकि महमूदुलाह और मुशफिकुर रहीम को अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि उन्हें लिस्ट में रखा जाए या नहीं। जल्द ही आधिकारिक रूप से ऐलान हो सकता है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की प्रस्तावित कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
A+ कैटेगरी - तस्कीन अहमद
ए कैटेगरी - नाजमुल हुसैन शान्तो, मेहिदी हसन मीराज, लिटन कुमार दास, मुशफिकुर रहीम
बी कैटेगरी - मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदॉय, हसन महमूद, नाहिद राना
सी कैटेगरी - सदमान इस्लाम, सौम्य सरकार, जकर अली अनिक, तंजिद हसन तामिम, शोरिफुल इस्लाम, रिषाद हुसैन, तंजिम हसन साकिब, महेदी हसन
डी कैटेगरी - नासुम अहमद, खालिद अहमद