Tauseef Ahmed Big Revelation : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तौसीफ अहमद ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अपने करियर के दौरान जब वो एक बार वेस्टइंडीज टूर से वापस आए थे, तो खाने की शिकायत कर दी थी और उसके बाद उन्हें पीसीबी की तरफ से एक लेटर आ गया था। तौसीफ अहमद ने अपने इस बयान के जरिए पाकिस्तान के वर्तमान क्रिकेटर्स पर निशाना साधा है, जिनके अनुशासन तोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली हार के बाद से ही पाकिस्तान में काफी हंगामा मचा हुआ है। खासकर टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर काफी चौंकाने वाली खबर आई कि उन्होंने अनुशासन तोड़ा है। खबरों के मुताबिक कोचिंग स्टाफ ने अपनी जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें शाहीन अफरीदी के अनुशासन तोड़ने के आरोप लगाए गए थे। इंग्लैंड टूर पर शाहीन अफरीदी ने कोच मोहम्मद यूसुफ से भी बहस की थी और इसके लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी।
तौसीफ अहमद ने वर्तमान पाकिस्तानी प्लेयर्स पर साधा निशाना
पाकिस्तान के जियो सुपर पर बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर तौसीफ अहमद ने वर्तमान खिलाड़ियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके जमाने में काफी सख्त नियम थे। उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया,
मैंने 1988 में वेस्टइंडीज का टूर किया था। उस टूर से वापस आने के बाद मैंने एक रिपोर्टर से बस इतना कह दिया था कि यार खाने में काफी मुश्किल हमें हो रही थी। मैंने बस इतना कहा था और उसके बाद मेरे घर पर एक टेलीग्राम आ गया था कि आपने मीडिया में क्यों यह बात कही। आप देख सकते हैं कि उस समय पीसीबी कितनी सख्त थी और बिल्कुल भी मीडिया में कुछ बोल नहीं सकते थे। मैं यह बात पीसीबी में कोई जॉब के लिए नहीं कर रहा, बल्कि मेरे साथ जो पर्सनल हुआ है, मैं उसके हिसाब से बात कर रहा हूं। मुझे जब भी कोई काम मिला है तो मैंने उसे ईमानदारी से किया है।
आपको बता दें कि जब शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की कप्तानी से हटाया गया था तो उनके और बाबर आजम के बीच भी विवाद की खबरें सामने आई थीं।