रविंद्र जडेजा ने पोस्ट की अपने क्रश की तस्वीरें, आप भी देखिये

Ankit
जडेजा ने घोड़े के साथ पोस्ट की तस्वीर
जडेजा ने घोड़े के साथ पोस्ट की तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने शाही शौकों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें तलवारबाजी खूब पसंद है, जिसे वह समय-समय पर करते रहते हैं। इसके अलावा उन्हें घोड़े पालने का भी शौक है। कई घोड़े जडेजा ने गुजरात के जामनगर के बंगले में भी रखे हुए हैं।

बीते शनिवार, 8 अक्टूबर को ऑलराउंडर ने अपने प्यारे घोड़े के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने इस घोड़े को अपना क्रश बताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'माय क्रश' .

जडेजा के फ़ॉलोअर्स ने उनकी नई तस्वीरों को खूब पसंद किया। यह कोई पहला मौका नहीं है जब जडेजा ने सोशल मीडिया अकाउंट से घोड़े की तस्वीर पोस्ट की हो। वह पहले भी कई बार अपने पालतू घोड़े की सवारी करते हुए देखे गए हैं।

घुटने की चोट के कारण जडेजा कई महीनों तक मैदान से बाहर रहेंगे। 33 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर यूएई में एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने एशिया कप के सिर्फ दो मैचों में भाग लिया था। उन्होंने पिछले महीने घुटने की चोट की सफल सर्जरी करवाई थी और सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा किया था।

सर्जरी के बाद उन्होंने पोस्ट किया था, "सर्जरी सफल रही। बीसीसीआई, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और फैंस का धन्यवाद। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द वापस आने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।"

जडेजा क्रिकेट के तीनों प्रारूप में भारत के उपयोगी खिलाड़ी हैं। वह खेल के हर विभाग में अपना सम्पूर्ण समर्पण देते हैं यही कारण है कि वह इतने सफल ऑलराउंडर साबित हुए हैं। पिछले कुछ समय से उन्होंने अपनी बल्लेबाली में खासा सुधार किया है। वह टी20 वर्ल्ड में टीम का हिस्सा नहीं हैं और निश्चित तौर पर उनकी कमी टीम को खलने वाली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment