T20 World Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह

टीम इंडिया के स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है (Photo Credit: X/@BCCIWomen)
टीम इंडिया के स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है (Photo Credit: X/@BCCIWomen)

Team India squad for ICC Under-19 Women’s T20 World Cup 2025: अगले साल मलेशिया में होने वाले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार (24 दिसंबर) को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। इस टूर्नामेंट का आयोजन 18 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होना है। भारत ने अपने स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को चुना है, जबकि तीन प्लेयर स्टैंडबाई के तौर पर शामिल हैं।

स्क्वाड की कमान निकी प्रसाद के हाथों में हैं। उनकी डिप्टी के रूप में सानिका चालके नजर आएंगी। भारत ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिन्होंने हाल ही में टीम इंडिया को अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप का खिताब जिताया था। भारत ने अपने स्क्वाड में दो विकेटकीपर के रूप में कमलिनी जी और भाविका अहिरे को रखा है।

एशिया कप के स्क्वाड से किया सिर्फ एक बदलाव

भारत की इन युवा लड़कियों ने हाल ही में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट का उद्धघाटन सीजन का खिताब अपने नाम किया था। इसी वजह से चयन समिति ने भी ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकार रखा है और स्क्वाड में सिर्फ एक बदलाव किया है और नंदना एस की जगह वैष्णवी एस ने ले ली है। नंदना को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है।

ICC Under-19 Women’s T20 World Cup 2025 के लिए भारत का स्क्वाड

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उपकप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस

स्टैंडबाई प्लेयर: नंदना एस, इरा जे, अनादि टी

बता दें कि अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में चार ग्रुप हैं और प्रत्येक में 4 टीमें शामिल हैं। डिफेंडिंग चैंपियन ग्रुप ए में मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ रखा गया है। ग्रुप स्टेज मुकाबलों के समापन के बाद, प्रत्येक ग्रुप से तीन टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करने वाली 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 में ग्रुप ए और ग्रुप डी से शीर्ष तीन टीमें शामिल होंगी जबकि ग्रुप 2 में ग्रुप बी और ग्रुप सी से शीर्ष तीन टीमें शामिल होंगी।

सुपर सिक्स चरण में प्रत्येक टीम अपनी जीत, अंक और नेट रन-रेट से आगे बढ़ेगी जो कि सुपर सिक्स क्वालीफाइंग टीमों के खिलाफ होंगे। प्रत्येक टीम सुपर सिक्स चरण में अलग-अलग स्थानों पर समाप्त होने वाले संबंधित ग्रुप में शामिल टीमों के खिलाफ दो गेम खेलेगी। सुपर सिक्स चरण ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल 31 जनवरी, 2025 को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 02 फरवरी, 2025 को होगा। कुआलालंपुर में बायुमास ओवल भारत के ग्रुप स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी, 2025 को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी।

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

19 जनवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दोपहर 12 बजे

21 जनवरी: भारत बनाम मलेशिया, दोपहर 12 बजे

23 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका, दोपहर 12 बजे

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications