Under-19 Women's T20 Asia Cup Final: अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप का उद्धघाटन संस्करण क्वालालंपुर में खेला गया, जिसके फाइनल मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। खिताबी मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया और एकतरफा जीत दर्ज की। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 117/7 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में ही सिर्फ 76 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
गोंगाडी तृषा ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में की मदद
फाइनल मैच में टॉस हारने के कारण भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर जी कमलिनी सिर्फ 5 रन बनाकर पांचवें ही ओवर में 23 के स्कोर पर चलती बनीं। इसी ओवर में सनिका चलके भी आउट हो गईं और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। कप्तान निक्की प्रसाद भी खास कमाल दिखाने में नहीं सफल रहीं और 21 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गईं। एक छोर से गिरते विकेटों के बीच दूसरे छोर पर गोंगाडी तृषा ने मोर्चा संभाला हुआ था और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। 16वें ओवर में 84 के स्कोर पर आउट होने से पहले तृषा ने 47 गेंदों में 52 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। मिथिला विनोद ने 17 और आयुषी शुक्ला ने 10 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से फरजाना एस्मिन ने चार विकेट झटके।
बांग्लादेशी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने नहीं दिया टिकने का मौका
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी खास नहीं रही और टीम ने पहले पांच ओवर में ही अपने दो विकेट गंवा दिए। ओपनर फहमीदा चोया ने क्रीज पर कुछ देर टिकने का प्रयास किया और उन्होंने 24 गेंदों में 18 रन बनाए। जुएरिया फ़िरदौस ने 30 गेंदों का सामना किया और 22 रन बनाने में सफल रहीं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंचाया और बांग्लादेश की पारी मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं सोनम यादव और पारुणिका सिसोदिया को दो-दो विकेट मिले।