Sitanshu Kotak Team India Playing In Dubai Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल तक का सफर तय कर लिया है और इस दौरान टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हालांकि, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया की आलोचना भी हो रही है और इसके पीछे बड़ी वजह उसके सभी मैचों का दुबई में होना है। हाइब्रिड मॉडल के कारण भारत ने पाकिस्तान जाने के बजाय टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं और 9 मार्च को फाइनल भी यहीं होगा। आलोचकों का कहना है कि एक ही वेन्यू पर खेलने के कारण भारत को अतिरिक्त एडवांटेज मिल रहा है। हालांकि, टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन टीम इंडिया को बीसीसीआई ने सरकार से अनुमति न मिलने के कारण पाकिस्तान नहीं भेजा। इसी वजह से पीसीबी ने आईसीसी के साथ मिलकर हाइब्रिड मॉडल चुना और टीम इंडिया को वेन्यू के रूप में दुबई का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मिला। इसकी वजह से लगातार सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि अन्य टीमों को अलग-अलग जगह ट्रेवल करना पड़ा, जबकि भारत एक ही जगह रहा। इसी वजह से उसे अतिरिक्त लाभ मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि, भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने भी लाभ मिलने के दावों को सिरे से नकार दिया था, वहीं कुछ ऐसा ही कप्तान रोहित शर्मा का भी रिएक्शन था। अब सितांशु कोटक ने भी एडवांटेज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारत के सभी मैच जीतने के कारण सवाल उठ रहे - सितांशु कोटक
भारत के बल्लेबाजी कोच का मानना है कि इस तरह के सवाल सिर्फ इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कोटक ने कहा:
"मुझे समझ में नहीं आता कि इसमें क्या लाभ प्राप्त हुआ है। किसी भी लाभ का सवाल नहीं है। सभी टीमों के लिए बराबर का मामला रहा। अगर लोगों को लगता है कि भारत ने चार मैच लगातार जीतने के बाद यह एक लाभ है, तो मैं नहीं जानता कि इस पर क्या कहना है। अंत में, एक गेम में, जब आप आते हैं तो आपको हर दिन अच्छा क्रिकेट खेलना होता है। अगर आप अच्छा नहीं खेलते हैं, तो आप शिकायत नहीं कर सकते।"
सितांशु कोटक ने आगे इस बात का भी जिक्र किया कि भारतीय अभ्यास आईसीसी अकेडमी में कर रही है, जहां का विकेट अलग है। वहीं भारत का दुबई में खेलने पहले से ही तय था, इसमें आईसीसी ने बाद में नहीं कोई बदलाव किया है। उन्होंने कहा:
"अगर आप अच्छा खेलते हैं, तो यह कहना बेकार है कि आपको फायदा मिला या नहीं। मुझे वास्तव में ऐसा नहीं लगता। क्योंकि हम आईसीसी अकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं, और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेल रहे हैं। हम स्पष्ट रूप से अलग विकेट पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। एकमात्र बात यह है कि हम यहां (दुबई में) खेले। लेकिन ऐसा ही तय है। तो, इसमें कुछ और नहीं किया जा सकता। यह कुछ ऐसा नहीं हैं कि यहां आने के बाद, आईसीसी ने कुछ बदला और हमें फायदा मिला।"