India Women vs Nepal Women: दांबुला में खेले गए महिला एशिया कप 2024 के 10वें मुकाबले में ग्रुप ए में शामिल भारतीय टीम ने नेपाल टीम को 82 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 178/3 का स्कोर बनाया, जवाब में पूरे ओवर खेलने के बावजूद नेपाल की टीम 96/9 का ही स्कोर बना पाई।
शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे शेफाली वर्मा ने दयालन हेमलता के साथ मिलकर पूरी तरह सही साबित किया। हेमलता ने एक छोर संभालने का प्रयास किया, जबकि शेफाली ने दूसरे छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इन दोनों ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े और फिर 11वें ओवर में भारतीय टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान शेफाली ने 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस साझेदारी का अंत 122 के स्कोर पर 14वें ओवर में हुआ और हेमलता 42 गेंद पर 47 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। उनकी पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, शेफाली का विकेट 16वें ओवर में 133 के स्कोर पर गिरा और वह शतक से चूक गईं। उनके बल्ले से 48 गेंद पर 81 रन आए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
टीम इंडिया ने दिया 179 का टारगेट
इन दोनों के आउट होने के बाद, सजीवन सजाना भी सस्ते में निपट गईं और उनके बल्ले से 12 गेंद पर 10 रन आए। हालांकि, जेमिमा रॉड्रिग्स ने अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की और 15 गेंद में 5 चौकों की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने भी 3 गेंद पर नाबाद 6 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 178 तक पहुंचा। नेपाल की तरफ से सीता राणा मागर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
भारतीय गेंदबाजों ने नेपाल को 100 रन के अंदर रोका
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाई नजर आई और कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाई। नेपाल के लिए सबसे ज्यादा रन सीता राणा मागर ने बनाए, जिनके बल्ले से 22 गेंद पर 18 रन की पारी आई। इसके अलावा रुबीना छेत्री ने 15 रन बनाए। वहीं, बिंदु रावल के बल्ले से 19 गेंद पर 17* रन आए और वह अंत तक नाबाद रहीं। इस तरह नेपाल टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 100 का भी स्कोर नहीं हासिल कर पाई। टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।