चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चटाई पाकिस्तान को धूल, टूर्नामेंट में अपने अभियान का किया जबरदस्त आगाज 

Photo Credit: dcci.official Instagram
Photo Credit: dcci.official Instagram

Team India Beat Pakistan in PD Champions Trophy: दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथी की है। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 109 रन से करारी शिकस्त दी है। भारत की ओर से इस जीत के हीरो निखिल मन्हास और माजिद रहे। भारत द्वारा मिले 161 रन टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 51 रन पर ढेर हो गई।

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत का ये फैसला सही रहा। पहले 6 ओवरों में टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए। डेब्यूटेंट निखिल मन्हास ने कमाल की बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 59 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें कप्तान विक्रांत केनी का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 23 गेंदों पर 37 रन की तेज पारी खेली।

कुनाल ने कैमियों पारी खेलकर भारत को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। टीम इंडिया ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से वाकिफ शाह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

भारत की घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

161 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 13वें में ही 51 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अब्दुल खालिद रहे। उनके बल्ले से 13 रन आए। दूसरी तरफ, भारत की तरफ से माजिद और जितेंद्र वीएन सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए। दोनों 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।

निखिल मन्हास टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, 'आज टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर मुझे बेहद गर्व है। हमने एक यूनिट के रूप में काम किया और सभी ने इस जीत में योगदान दिया। यह जीत हमें बहुत आत्मविश्वास देती है क्योंकि हम ट्रॉफी उठाने और अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए तत्पर हैं।'

गौरतलब हो कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब अपना अगला मैच 13 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। इंग्लिश टीम के खिलाफ भी मेन इन ब्लू जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications