India Women vs West Indies Women: क्वालालंपुर में आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है और अब इसमें भारतीय टीम ने भी अपने अभियान का आगाज कर लिया है। ग्रुप ए में शामिल टीम इंडिया ने जबरदस्त तरीके से शुरुआत की है और अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया। मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाई और उसने 13.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 44 रन बनाए। जवाब में भारत को लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उसने 4.2 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाज वीजे जोषिता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का हाल किया बेहाल
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला शुरुआत से ही बिलकुल सही साबित होता नजर आया। कैरेबियाई टीम ने पहले पांच ओवर के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। आगे भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और स्कोर 26/5 हो गया। इस दौरान असबी कॉलेंडर ने सबसे ज्यादा 12 और कप्तान समारा रामनाथ ने 3 रन बनाए, जबकि नैजन्नी कंबरबैच, जहजारा क्लैक्सटन और ब्रियाना हैरीचरन अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। केनिका कैसर के बल्ले से 15 रन बनाए और वह पारी में टॉप स्कोरर रहीं। अन्य किसी के बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं आया और इसी वजह से वेस्टइंडीज की टीम 50 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई। वेस्टइंडीज की पारी में पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। भारतीय टीम की तरफ से पारुणिका सिसौदिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, वीजे जोषिता और आयुषी शुक्ला ने दो-दो विकेट लिए।
टीम इंडिया ने आसानी से लक्ष्य किया हासिल
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। हालांकि, शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और गोंगाडी तृषा पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गईं। यहां से जी कमालिनी और सनिका चलके की जोड़ी ने भारत को पांचवें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कमालिनी ने नाबाद 16 रन की पारी खेली, वहीं सनिका के बल्ले से 18* रन आए। वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र सफलता जहजारा क्लैक्सटन ने हासिल की।