Paras Mhambrey Statement Mohammad Shami, Ravichandran Ashwin: भारत (Team India) के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे का मानना है कि नए टीम प्रबंधन को रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी के भविष्य पर चर्चा करनी होगी और भविष्य के लिए योजना बनानी होगी। बता दें कि शमी और अश्विन पिछले कुछ सालों में टेस्ट मैचों में घरेलू और विदेशी धरती पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ रहे हैं।
अश्विन ने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान अपना 100वां टेस्ट खेला था, जबकि शमी पिछले साल वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के बाद से ही मैदान से बाहर हैं। वह एड़ी की सर्जरी से उबर रहे हैं।
शमी और अश्विन के भविष्य को लेकर म्हाम्ब्रे ने टीम मैनेजमेंट को दी अहम सलाह
म्हाम्ब्रे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा कि सीनियर गेंदबाजों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक योजना बनाने की जरूरत है और युवाओं को सीनियर्स के साथ घुलने-मिलने के लिए तैयार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'शमी और अश्विन के साथ उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा करना और फिर एक प्लान बनाना महत्वपूर्ण है। जब हमने युवाओं में निवेश करने का फैसला किया, तो हमने सुनिश्चित किया कि वे मैदान में अकेले सभी जिम्मेदारियों को न निभाएं। चाहे वह अर्शदीप हो या आवेश, हमने सुनिश्चित किया कि वे हमेशा अनुभवी गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करें।'
युवा तेज गेंदबाज को अपने करियर के चरम पर पहुंचने में 4-5 साल लगते हैं- पारस महाम्ब्रे
म्हाम्ब्रे ने कहा कि जब पेस पूल बनाने की बात आती है तो कोई समयसीमा नहीं रखी जा सकती। उन्होंने कहा कि हमने 2015 से पेस टैलेंट का पूल बनाना शुरू किया और 2020 तक पूरी तरह से तैयार हुआ। म्हाम्ब्रे ने अर्शदीप सिंह का उदाहरण दिया और कहा कि 2018 में अंडर-19 में खेलने के बाद यह पेसर 2024 तक टीम का अहम हिस्सा बन गया। म्हाम्ब्रे को लगता है कि एक युवा पेसर को अपने चरम पर पहुंचने के लिए कम से कम चार-पांच साल का समय लगता है। इसमें आप जल्दबाजी नहीं कर सकते।
गौरतलब हो कि गेंदबाजी के तौर पर म्हाम्ब्रे का भी कार्यकाल पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ खत्म हो गया था। हालांकि, म्हाम्ब्रे के कार्यकाल के खत्म होने की अभी तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पूरी उम्मीद है कि उनका कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ाया जा सकता है।