Team India revenge from New Zealand: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड कई बार गहरे जख्म दे चुकी है। अब नासूर बन चुके उन तमाम जख्मों का हिसाब बराबर करने का वक्त आ चुका है। जब दोनों ही टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड की चुनौती आईसीसी नॉकआउट मैचों में कभी आसान नहीं रही है।
ब्लैककैप्स ने टीम इंडिया को और उनके फैंस को झटके पर झटका दिया है। अब उन तमाम हार का बदला लेना है। और टीम इंडिया इस बार हर हाल में उन जख्मों का बदला सूद समेत वापस करने के इरादे से उतरेगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 सबसे बड़े जख्म जो अब तक न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को दिए हैं।
4. घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप से टीम इंडिया को रहना पड़ा WTC फाइनल से दूर
न्यूजीलैंड की टीम अक्सर ही टीम इंडिया को बड़े-बड़े घाव देती रहती है। इसमें वो घरेलू सरजमीं पर पिछले साल जो जख्म दिया वो भरना इतना आसान नहीं है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में टीम इंडिया आसानी से फाइनल की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन अक्टूबर-नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड इंडिया में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आयी और उम्मीद के विपरीत तीनों ही टेस्ट मैच में लगातार 3 हार थमा दी। जिससे भारतीय टीम का WTC फाइनल खेलने का बना बनाया प्लान चौपट हो गया और अब ये फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा।
3. आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट 2000 के फाइनल की हार
ये वो हार है जिसका दर्द आज भी याद आने पर बहुत सताता है। जब टीम इंडिया को आईसीसी इवेंट के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था। केन्या के नैरोबी में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट का फाइनल हुआ। जहां भारत ने सौरव गांगुली के शतक के दम पर 6 विकेट पर 264 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड को एक वक्त टीम इंडिया ने 132 रन पर ही 5 झटके दे दिए। लेकिन इसके बाद क्रिस क्रेर्न्स भारत के लिए विलेन साबित हुए और न्यूजीलैंड को 4 विकेट से जीत दिला दी थी।
2. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल की हार
आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने वो झटका दिया था जिससे टीम इंडिया के खिलाड़ियों से लेकर फैंस हर कोई निराशा में डूब गया था। ये वो मैच था जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। मैनचेस्टर में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 239 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन रिजर्व डे पर टीम इंडिया खेलने उतरी। भारत ने एक वक्त तो 92 पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद धोनी और जडेजा ने कमाल की साझेदारी से वापसी करवा दी। लेकिन आखिरी में भारत को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
1. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल की हार
न्यूजीलैंड ने भारत साल 2021 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हराया था। इंग्लैंड में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया को दूसरी पारी में कीवी गेंदबाजों ने 170 पर ही ढेर कर दिया और 140 रन का टारगेट 2 विकेट पर हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।