IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में नहीं दिखेगा आकाशदीप का जलवा, चौथे टेस्ट से हुए बाहर; कप्तान शुभमन गिल ने किया कंफर्म

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Akash Deep Ruled Out Of Manchester Test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारत के खेमे में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पहले अर्शदीप सिंह चोटिल होकर चौथे मैच से बाहर हुए और फिर नितीश रेड्डी भी इंजरी के कारण शेष दोनों मैचों से ही बाहर हो गए। अब तेज गेंदबाज आकाशदीप भी मैनचेस्टर में खेलते नहीं नजर आएंगे, इसकी पुष्टि कप्तान शुभमन गिल ने कर दी है। रिपोर्ट्स में पहले ही कहा जा रहा था कि आकाश का ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलना मुश्किल है, क्योंकि वह इंजर्ड हो गए हैं। गिल ने भी कंफर्म कर दिया कि आकाशदीप चौथे मैच में खेलने के लिए फिट नहीं हैं।

Ad

शुभमन गिल ने दी आकाशदीप के बाहर होने की जानकारी

याद दिला दें लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन ही आकाशदीप को कूल्हे को पकड़कर सावधानी से चलते हुए देखा गया था। इसके बाद वह फिजियो के साथ ड्रेसिंग रूम में जाते हुए भी नजर आए थे। तभी संकेत मिल गए थे कि उन्हें कुछ परेशानी हो रही है। हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर थी इसके बारे में अपडेट नहीं दिया गया था लेकिन रिपोर्ट्स में लगातार कहा जा रहा था कि आकाशदीप का मैनचेस्टर में खेलना बेहद मुश्किल है। अब इस तेज गेंदबाज के बाहर होने का ऐलान खुद कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया है। मंगलवार को गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और बताया कि आकाश चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में आकाशदीप ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी से टीम इंडिया को जरूर झटका लगेगा। एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत में आकाश का अहम योगदान रहा था और उन्होंने मैच में 10 विकेट हॉल लिया था। वह इस सीरीज में 11 विकेट के साथ तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। देखना होगा कि भारतीय टीम आकाशदीप की कमी को कैसे पूरा करेगी। टीम इंडिया के पास अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज मौजूद हैं। हालांकि, कंबोज का अभी डेब्यू नहीं हुआ है, जबकि कृष्णा भी इस सीरीज के पहले दो टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications