Champions Trophy India Squad PC Delay Reason: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा आज होनी है। इसको लेकर दोपहर 12:30 बजे ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी। दोनों ही लोग 12 बजे से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफिस पहुंच भी गए थे। हालांकि, इसके बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू नहीं हो पाई। प्रेस कांफ्रेंस के लिए जो समय बताया गया था उससे एक घंटे की देरी तक उसे शुरू नहीं किया जा सका। लगातार केवल यही अपडेट आ रही है की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी ही देर में शुरू होगी। फिलहाल हर कोई यह जानना चाहता है कि इसमें इतनी देरी क्यों हो रही है।
खबर में अपडेट जारी है...
Edited by Neeraj