Champions Trophy India Squad PC Delay Reason: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा आज होनी है। इसको लेकर दोपहर 12:30 बजे ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी। दोनों ही लोग 12 बजे से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफिस पहुंच भी गए थे। हालांकि, इसके बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू नहीं हो पाई। प्रेस कांफ्रेंस के लिए जो समय बताया गया था उससे एक घंटे की देरी तक उसे शुरू नहीं किया जा सका। लगातार केवल यही अपडेट आ रही है की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी ही देर में शुरू होगी। फिलहाल हर कोई यह जानना चाहता है कि इसमें इतनी देरी क्यों हो रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने में हो रही इस देरी का मुख्य कारण टीम चयन के लिए हो रही बैठक को बताया जा रहा है। जब शुक्रवार को यह खबर आई थी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम घोषित की जाएगी तब रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था की टीम का चुनाव हो चुका है। हालांकि, अब यह साफ हो चुका है कि टीम पहले नहीं चुनी गई थी। BCCI की ऑफिस में रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता के साथ कुछ और लोग मौजूद हैं जिनके बीच बैठक चल रही है। इसी बैठक में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम का चुनाव हो रहा है।
जब यह बैठक संपन्न हो जाएगी तो उसके बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकेगी। लगभग डेढ़ घंटे से चल रही इस मीटिंग से यह भी पता चलता है कि टीम का चयन करने में कुछ ऐसी चीजें जरूर हैं जिन पर काफी लंबी बहस भी हुई होगी और यही वजह है कि मीटिंग में इतना अधिक समय लग रहा है। मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर दोनों का ही चुनाव इस मीटिंग में काफी लंबी डिबेट के बाद ही होने की संभावना है क्योंकि कई लोग इसके लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऋषभ पंत के वापस आने के बाद अब केएल राहुल, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में जगह के लिए लड़ाई करेंगे।