चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिल सकता है मौका और कौन बैठेगा बाहर?

India v Australia: Final - ICC Men
India v Australia: Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

India squad for Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट जगत में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चा खूब हो रही है। पिछले कुछ समय से लगातार स्क्वाड पर नजर बनी हुई है कि इसकी घोषणा कब होगी, वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। शुक्रवार को बीसीसीआई ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा 18 जनवरी को होगी और फिर दोपहर 12:30 बजे चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देंगे। भारत की कोशिश एक बार फिर से आईसीसी का खिताब अपने नाम करने पर होगी। इस बीच फैंस के मन में जिज्ञासा है कि टीम इंडिया के स्क्वाड में किसे जगह मिलेगी और किसका पत्ता कट सकता है।

यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर के रूप में आ सकते हैं नजर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के लिए मुख्य ओपनर के रूप में रोहित शर्मा एक छोर पर होंगे, वहीं उनका साथ देने के लिए पहले शुभमन गिल एकमात्र खिलाड़ी माने जा रहे थे लेकिन अब यशस्वी जायसवाल भी दावेदारी में हैं। गिल ने वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हालिया फॉर्म उतना खास नहीं है। वहीं जायसवाल का वनडे डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अन्य दो फॉर्मेट में अपनी खूब धाक जमाई है। साथ ही जायसवाल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो एक लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनाने में मदद कर सकता है। इसी वजह से उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है।

करुण नायर को मिलेगा मौका?

टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की तिकड़ी का चयन पक्का लग रहा है। कोहली को वनडे फॉर्मेट खूब रास आता है। वहीं श्रेयस और राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप में खूब धूम मचाई थी। माना जा रहा है कि राहुल का चयन स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर हो सकता है। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे करूण नायर के चयन की भी मांग उठ रही है लेकिन मुश्किल है कि उन्हें आईसीसी इवेंट के लिए अचानक से चुन लिया जाए।

विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन की दावेदारी मजबूत

फैंस की नजर इस बात पर भी टिकी हुई है कि चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के रूप में किसे मौका मिलेगा। ऋषभ पंत की दावेदारी भी मजबूत लग रही है, क्योंकि वह विस्फोटक बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ का विकल्प लाते हैं। हालांकि, दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन का नाम चर्चा में है लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी ने उनकी दावेदारी को कमजोर करने का काम किया है। अब देखना होगा कि चयनकर्ता इस बारे में क्या सोचते हैं। अगर सब ठीक रहा तो फिर संजू भी चुने जा सकते हैं।

ये खिलाड़ी ऑलराउंडर के रूप में पा सकते हैं मौका

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हार्दिक पांड्या की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। हार्दिक के आने से टीम इंडिया को प्लेइंग 11 में काफी संतुलन मिलेगा। स्पिन ऑलराउंडर के रूप में चयनकर्ता रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर दांव लगा सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी साथ आ सकती है नजर

भारतीय गेंदबाजी विभाग की बात करें तो तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को मौका मिलने की उम्मीद है। चोट के कारण बुमराह की फिटनेस पर सवाल है लेकिन माना जा रहा है कि चयनकर्ता उन्हें स्क्वाड में जगह देंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप में खेलने वाले मोहम्मद शमी की भी वापसी तय है। इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज का भी चयन पक्का है। वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव फिट हुए तो उनकी भी दावेदारी पक्की है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को सरप्राइज एंट्री मिल सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications