क्रिकेट न्यूज: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के जीतने की सम्भावना- सचिन तेंदुलकर

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की संभावनाओं को लेकर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के जीतने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने की जरूरत है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के इतिहास को मध्येनजर रखते हुए मौजूदा टीम से भारत की तुलना करते हुए कहा कि कंगारुओं में अनुभव की कमी है। आगे उन्होंने कहा कि टीम इंडिया भारी नजर आ रही है तथा मेजबान टीम अभी अच्छा नहीं खेल रही है इसलिए मौका भारत के पास रहेगा।

एक निजी चैनल से बातचीत में सचिन ने आगे कहा कि टीम में वहां जाकर चुनौती देने का जोश होना चाहिए। टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में मजबूत है और इस फॉर्म को उन्हें बरकरार रखना चाहिए। इसके अलावा इस दिग्गज ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी को टी20 में शामिल नहीं करने के मुद्दे पर भी कहा था कि चयनकर्ताओं को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि वे एक बड़े खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि कब तक खेलना है इसलिए विरोधाभासी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।

गौरतलब है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में जबरदस्त पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 2-0 से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के जीतने की सम्भावना इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि उनके मुख्य खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टैम्परिंग मामले में बैन झेल रहे हैं। उनके प्रतिबन्ध की समयावधि एक साल की है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने भी भारतीय टीम के आसार बताए थे।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links