भारतीय टेस्ट टीम में किस राज्य के खिलाड़ियों का दबदबा, जानें सभी की डिटेल्स

टीम इंडिया
भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें (photo credit: x/rohit_sahare14,SPORTYVISHAL,)

Team India current test squad players state details: भारत में अन्य खेलों के मुकाबले क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बच्चे हों या बड़े, सभी क्रिकेट देखते हैं। देशभर में क्रिकेट के लाखों फैंस हैं और वे अपने फेवरेट क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ के जानने के बारे में काफी ज्यादा उतावले भी रहते हैं कि उनकी शादी किसके साथ हुई, शादी के पहले अफेयर किससे था। ये सभी चर्चा का विषय रहते हैं।

कुछ फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के राज्य जाने के भी जिज्ञासा रखते हैं। इसी कड़ी में आपको बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे कि कौन सा खिलाड़ी किस राज्य से आता है और सबसे ज्यादा क्रिकेटर किस राज्य के हैं।

मौजूदा भारतीय टेस्ट स्क्वाड में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा

भारतीय टेस्ट टीम में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से हैं। इसमे यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और यश दयाल का नाम शामिल है। वहीं रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह गुजरात से आते हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के रहने वाले हैं। इसके अलावा सरफराज खान भी मुंबई से ही ताल्लुक रखते हैं।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखंड से आते हैं। उनका जन्म रुड़की में हुआ था। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का में हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं और यह उनका जन्म स्थान भी है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप का रोहतास जिले से आते है, जो बिहार राज्य में है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के रहने वाले हैं। वहीं केएल राहुल का जन्म कर्नाटक राज्य के बेंगलुरू में हुआ था। रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु के चेन्नई के रहने वाले हैं। अश्विन ने हाल ही में भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now