Top 3 reasons behind India's defeat aganst Sri Lanka: अपने घर पर श्रीलंका का टी20 सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था और सभी को उम्मीद थी कि प्रमुख खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उसका प्रदर्शन खास नहीं रहेगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और श्रीलंका ने अपनी घरेलू परिस्थितियों का बेहतरीन तरीके से फायदा उठाते हुए शुरूआती दो वनडे में टीम इंडिया को चौंका दिया। पहला मुकाबला टाई रहा था, जबकि दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने 32 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 240/9 का स्कोर बनाया था, जिसमें अविष्का फर्नांडो और कामिन्दु मेंडिस के सबसे ज्यादा 40-40 रन शामिल थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 97 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 208 रन बनाकर 43वें ओवर में ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार के कई अहम कारण रहे और उनमें से 3 का जिक्र हम करने जा रहे हैं।
3. मध्यक्रम में प्रमुख खिलाड़ियों की कमजोर बल्लेबाजी
टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत मिली थी लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा का विकेट गिरा। रोहित के विकेट के साथ ही टीम इंडिया की हालत खराब होना शुरू हो गई और मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। विराट कोहली सिर्फ 14 रन का योगदान दे पाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने 7 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अच्छी शुरुआत का मध्यक्रम फायदा उठा नहीं पाया और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
2. आखिरी के बल्लेबाजों को आउट करने में नाकामी
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया था और इसी वजह से एकसमय स्कोर 6 विकेट खोकर 136 रन हो गया था। यहां से श्रीलंका के लिए 200 का स्कोर भी संभव नहीं लग रहा था लेकिन सातवें विकेट के लिए दुनिथ वेल्लालागे (39) और कामिन्दु मेंडिस (40) ने 72 रन जोड़ लिए और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले जाने में अहम रोल अदा किया। इनकी पारियों की वजह से ही श्रीलंका 240 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही, जो इस पिच पर काफी ज्यादा साबित हुए।
1. बल्लेबाजी क्रम में बहुत ज्यादा बदलाव
दूसरे वनडे में भारत का बल्लेबाज क्रम काफी ज्यादा बदला हुआ नजर आया। शुरूआती तीन बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली अपने नियमित क्रम पर आए लेकिन इसके बाद नंबर 4 और 5 पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बजाय शिवम दुबे और अक्षर पटेल को भेजा गया। यह दांव काम नहीं आया और अय्यर और राहुल दोनों ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं, दुबे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सिर्फ अक्षर के बल्ले से ही 44 रन की पारी आई।