Team India hires 35 net bowlers ahed of Mumbai test: भारतीय क्रिकेट टीम पर घर में शर्मसार होने का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का संकट गहरा गया है। पहले दोनों ही टेस्ट मैचों में करारी हार के बाद अब टीम इंडिया 1 नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज में सम्मान बचाने के इरादे से मैदान संभालेंगी।
लगातार 2 टेस्ट में हुई शर्मनाक हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों पर जबरदस्त सख्ती दिखाई है और सभी खिलाड़ियों की छुट्टी रद्द कर मैदान में जमकर पसीना बहाने के आदेश दिए हैं। जिस दिन पूरा देश दीवाली मना रहा होगा, उस टीम टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहाते हुए दिखेंगे। खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में ज्यादा वक्त देने का सख्त आदेश दिया गया है।
न्यूजीलैंड को हराने के लिए गौतम गंभीर की स्पेशल-35
जिस तरह से कीवी टीम ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को बेंगलुरू और पुणे में मात दी है, उसके बाद टीम इंडिया पूरी तरह से दबाव में नजर आ रही है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अब वानखेड़े में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने स्पेशल प्लान तैयार किया है।
MCA से 35 गेंदबाजों को नेट प्रैक्टिस कराने के लिए बुलाया
मुंबई में कीवी टीम की चुनौती का सामना करने के लिए गौतम गंभीर ने स्पेशल-35 की टीम का गठन किया है। हेड कोच और कप्तान की जुगलबंदी से एक खास तरह की चाल चली है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो गंभीर ने एमसीए यानी महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन से 35 गेंदबाजों को बुलाने की मांग की है, जो भारतीय टीम की स्पिन के खिलाफ हो रही परेशानी को दूर कर सकें। ये 35 गेंदबाज रोहित शर्मा की सेना के बल्लेबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस कराएंगे।
भारतीय टीम बेंगलुरू में जहां न्यूजीलैंड की पेस अटैक के सामने पूरी तरह से फुस्स साबित हुई थी, तो वहीं पुणे में टीम इंडिया स्पिन के जाल में फंस गई थी। बैक टू बैक हार के बाद अब कोच गौतम गंभीर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं।