भारत के पास मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल से बड़ा प्लेयर कोई नहीं है, हरभजन सिंह का बयान

Nitesh
India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के पास इस वक्त केएल राहुल से बड़ा प्लेयर कोई नहीं है, वो इस वक्त सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने केएल राहुल को लेकर ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "केएल राहुल एक कंपलीट प्लेयर हैं और भारत के पास इस वक्त 5वें या छठे नंबर पर उनसे बड़ा कोई प्लेयर नहीं है। मेरे हिसाब से उन्हें इसी क्रम पर बैटिंग करना चाहिए। अगर वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं तो भारत के लिए ये काफी अच्छा है। वो अगर आखिरी 10 ओवरों में बल्लेबाजी करते हैं तो फिर उनसे बेहतर स्ट्राइकर कोई नहीं है।"

केएल राहुल ने दूसरे वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की

आपको बता दें कि केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के पास इस वक्त ओपनिंग के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं और इसी वजह से केएल राहुल को मध्यक्रम में खिलाया गया और वहां पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 90 रनों की शानदार साझेदारी की। इस भागीदारी ने टीम इंडिया के कुल स्कोर में बड़ी भूमिका निभाई। भारतीय टीम 237 रन का स्कोर हासिल करने में सफल रही। केएल राहुल 49 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने।

आपको बता दें कि दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 193 रन के स्कोर पर आउट हो गई। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।

Quick Links

Edited by Nitesh