Funny Memes on Team India Fielding: भारतीय क्रिकेट टीम आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है, क्योंकि आखिरी पड़ाव पर कोई भी टीम ट्रॉफी जीतने से चूकना नहीं चाहती। ऐसे बड़े मैच में टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी पूरी जान लगानी होती है। हालांकि, टीम इंडिया की ओर से जिस तरह की फील्डिंग देखने को मिल रही है, उससे फैंस काफी निराश दिख रहे हैं। भारतीय टीम ने कई सारे कैच छोड़े हैं।
इसमें मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। रोहित शर्मा की सेना की वजह से कीवी बल्लेबाजों को कई जीवनदान मिल चुके हैं। भले ही इसका नुकसान भारत को अभी तक उठाना नहीं पड़ा है। लेकिन इस तरह की फील्डिंग से भारतीय फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की फील्डिंग को लेकर तरह-तरह के Memes बन रहे हैं।
भारत की फील्डिंग पर बने Memes पर एक नजर
(आज फील्डिंग में पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे रही है टीम इंडिया।)
(आज भारतीय टीम फील्डिंग में आज।)
(आज के मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग।)
गौरतलब हो कि टूर्नामेंट के पिछले मैचों में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी शानदार रही थी और ये भी एक बड़ी वजह कि रोहित शर्मा की सेना ने बिना कोई मैच हारे फाइनल तक का सफर तय किया है। लेकिन फाइनल में खिलाड़ियों की ओर से उस तरह का जज्बा देखने को नहीं मिला। अब ये मैच के नतीजे के बाद ही पता चलेगा कि भारत को इन कैचों को टपकना कितना महंगा पड़ता है।
क्या टीम इंडिया जमाएगी ट्रॉफी पर कब्जा?
टीम इंडिया के लिए ट्रॉफी पर कब्जा जमाना आसान नहीं होगा, क्योंकि आईसीसी के नॉकआउट मैचों में उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खराब है। न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी के नॉकआउट मैचों में भारतीय टीम को 4 में से 3 मैचों में धूल चटा चुकी है। मिचेल सैंटनर की टीम की कोशिश भारत के खिलाफ अपने इस दमदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने की होगी।