टीम इंडिया ने हैदराबाद मे रचा इतिहास, टी20 में बनाया अपना सबसे तेज शतक; सिर्फ इतने ओवर में किया कारनामा

संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी (Photo Credit: X/@SunRisers)
संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी (Photo Credit: X/@SunRisers)

Fastest 100 runs for Team India in T20Is: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे टी20 मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की और बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में अपना एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।

Ad

भारत ने टी20 में बनाया अपना सबसे तेज शतक

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के इस तीसरे मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर सिर्फ 7.1 ओवर में टीम का शतक पूरा किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का सबसे तेज शतक पूरा करने का कमाल कर दिखाया है। अब तक भारत ने इतनी तेज कभी भी इस फॉर्मेट में 100 रन नहीं बनाए थे लेकिन हैदराबाद में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।

Ad

इस मैच से पहले टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे तेज शतक साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में सैकड़ा पूरा किया था। वहीं अब इस मैच में टीम इंडिया ने 100 रन के स्कोर को सिर्फ 7.1 ओवर में ही छू लिया और अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया।

भारतीय टीम द्वारा टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 रन

7.1 ओवर - बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद ( 2024)

8.2 ओवर बनाम दक्षिण अफ्रीका वांडरर्स (2018)

8.3 ओवर बनाम लॉडरहिल (2016)

8.4 ओवर बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले (2024)

हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जबरदस्त आतिशबाजी देखने को मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए अभिषेक शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए रनों का अंबार लगा दिया। टीम इंडिया ने इस मैच में 10 ओवर में 152 रन कूट डाले। इस दौरान संजू ने 10वें ओवर में तबाही मचाने का काम किया और 10वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए। टीम इंडिया ने जिस तरह से आक्रामक शुरुआत की है, उससे प्रतीत होता है कि एक बड़ा स्कोर देखने को मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications